Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chhath Puja 2019 Kharna: छठ पूजा के दूसरे दिन 1 नवंबर को होगा खरना पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Chhath Puja 2019 Kharna: छठ पूजा के दूसरे दिन 1 नवंबर को होगा खरना पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Chhath Puja 2019 Kharna: 31 अक्टूबर से देशभर में छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सूर्य भगवान की पूजा-अराधना का काफी खास महत्व है. साथ ही छठी मैय्या के पूजन का विधान है. छठ के दूसरे दिन यानी 1 नवंबर शुक्रवार को खरना मनाया जाएगा. जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व.

Advertisement
Chhath Puja 2019 Kharna
  • October 31, 2019 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. देशभर में छठ महापर्व 31 अक्टूबर से शुरू हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सूर्य भगवान की पूजा-अराधना का काफी खास महत्व है. छठ के पहले दिन नहाय खाय मनाया जाता है जिसके दूसरे दिन खरना का विधान है. 1 नवंबर शुक्रवार को खरना मनाया जाएगा.

खरना में व्रत रखने वाली महिलाएं शुद्ध व्रती शुद्ध अंतःकरण से कुलदेवता, सूर्य देव और छठ मैय्या का पूजन कर गुड़ का नैवेद्य अर्पित करते हैं. जानिए छठ के दूसरे दिन मनाए जाने वाले खरना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

छठ पूजा 2019: जानिए खरना पूजा विधि

छठ के दूसरे दिन खरना पूजा का विधान कहा गया है. दूसरे दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन व्रत करती हैं. शाम में सूर्यास्त के बाद खीर-पूरी, केले, मिठाई और पान-सुपारी का भोग लगाया जाता है. जिसके बाद प्रसाद को केले के पत्ते पर लगाया जाता है और फिर घर-परिवार और आस-पड़ोस में बांट दिया जाता है.

प्रसाद को तैयार करने के लिए मिट्टी के चूल्हे का प्रयोग किया जाता है. प्रसाद बनाने के लिए नए चूल्हे का ही इस्तेमाल करना चाहिए. और अगर किसी कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है तो खास ध्यान रखा जाता है कि चूल्हे पर नमक की चीजें और मांसाहारी व्यंजन न बना हो.

खरना के दिन प्रसाद के लिए बनने वाली खीर व्रती महिला अपने हाथों से पकाते हैं. शाम को खरना का प्रसाद ग्रहण के बाद निर्जला 36 घंटे के व्रत की शुरुआत होती हो.

ये भी पढ़ें– महापर्व छठ की शुरुआत कब हुई और सास-बहू ने क्यों की थी सूर्य देव की पूजा, जानिए महापर्व छठ की तीसरी पौराणिक कथा

छठ पूजा 2019: जानिए खरना शुभ मुहूर्त

जानकारी के अनुसार, इस वर्ष छठ के दिन पष्ठी तिथि की शुरुआत शनिवार 2 नवंबर को रात 12 बजकर 51 मिनट से हो रही है. पष्ठी तिथि का समापन 3 नवंबर को 1 बजकर 31 मिनट पर होगा. छठ पूजा के दिन सूर्योदय का समय 6 बजकर 33 मिनट और सूर्यास्त का समय 5 बजकर 36 मिनट है.

Chhath 2019 Maithili Geet: छठ पूजा पर जरूर सुनें ये सुपरहिट मैथिली गीत, यहां देखें पूरी लिस्ट

Chhath Puja 2019: छठ पूजा के लिए इस तरह तैयार करें घाट, भूलकर भी न करें ये गलतियां

https://youtu.be/oXPxXzf-yS0

Tags

Advertisement