नई दिल्ली. हिंदुओं का प्रमुख त्योहार छठ महापर्व आज यानी 31 अक्टूबर को नहाय-खाए के साथ शुरू हो गया है. अब अगले चार दिन तक सूर्य देव और छठ मइया की उपासना की जाएगी. इस महापर्व को खासतौर पर बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल में देखने को मिलती है. 1 नवंबर को खरना और 2 नवंबर को सूर्यदेव को पहला सायंकालीन अर्घ्य प्रदान किया जाएगा. खरना के बाद छठ वर्ती 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखेंगे.
नहाय खाय पूरी विधि
नहाय खाय वाले दिन अपने घर को पूरी तरह से साफ करें. सुबह उठकर नदी, तालाब, कुएं में नहाकर साफ कपड़े पहनें. यदि आपके पास गंगा नदी है को प्रयास करें कि इस दिन गंगा स्नान जरूर करें. पूजा की किसी भी चीज को गंदे या झूठे हाथों से ना छुएं. व्रति महिलाएं और पुरुष सूर्य भगवान को भोग लगाकर ही भोजन ग्रहण करें. इस दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति सिर्फ एक ही बार भोजन ग्रहण करें. छठ व्रत करने वाले व्यक्ति चने की दाल और लौकी शुद्ध घी में सब्जी बनाते और ग्रहण करते हैं. खाने शुद्ध सेंधा नमक का ही प्रयोग करें. व्रती व्यक्तियों के साथ घर के बाकी सदस्य भी यही खाते हैं. इस बात का खास ख्याल रखें कि घर के बाकी सदस्य व्रती लोगों के भोजन करने के बाद ही खाएं.
छठ पूजा 2019 तिथि और मुहूर्त
2 नवंबर 2019
छठ पूजा सूर्योदय – सुबह 6:30 बजे
छठ पूजा सूर्यास्त – शाम 5:30 बजे
छठ महापर्व के दौरान शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी महती तादाद में लोग छठ महापर्व करने पटना के गंगा घाटों पर आते हैं. नहाय खाए को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. सुबह से ही छठ व्रती परिजनों सहित यहां पहुंचने लगेंगे. गंगा स्नान से पहले व्रती यहां दातून करेंगे. इसके साथ ही प्रसाद बनाने के लिए गेहूं भी सुखाए जाएंगे. प्रसाद बनाने के लिए व्रती बर्तन धोए जाएंगे और गंगा जल भरकर घर ले जाएंगे.
Also Read, ये भी पढ़ें- Happy Chhath Puja 2019 Shayari in Hindi: इस छठ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खास हैप्पी छठ पूजा शायरी
Chhath Puja 2019: छठ पूजा के लिए इस तरह तैयार करें घाट, भूलकर भी न करें ये गलतियां
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…