Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chhath Puja 2019 Arghya Time: जानें छठ पूजा 2019 पर सूर्य को अर्घ्य देने का टाइम और मुहूर्त

Chhath Puja 2019 Arghya Time: जानें छठ पूजा 2019 पर सूर्य को अर्घ्य देने का टाइम और मुहूर्त

Chhath Puja 2019 Arghya Time: 31 अक्टूबर से शुरू हो चुका छठ का त्योहार 3 नवंबर तक मनाया जाएगा 2 नवंबर को पहला अर्ध्य है जिसमें शाम के समय सूर्य की पूजा की जाती है. डूबते सुरज को देखते अर्ध्य देना छठ पर्व का महत्वपूर्ण विधि है. जानें कब है पहला अर्ध्य देने का सही समय.

Advertisement
Chhath Puja 2019 Arghya Time:
  • November 2, 2019 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.  Chhath Puja 2019 Arghya Time: 31 अक्टूबर से शुरू हो चुका छठ का त्योहार 3 नवंबर तक मनाया जाएगा 2 नवंबर को पहला अर्ध्य है जिसमें शाम के समय सूर्य की पूजा की जाती है. डूबते सुरज को देखते अर्ध्य देना छठ पर्व का महत्वपूर्ण विधि है. छठ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को छठ पर्व मनाया जाता है. यह पर्व खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मनाया जाता है. छठ पूजा के दौरान 36 घंटों तक व्रत रखा जाता है और डूबते हुए और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.

छठ मइया का पूजा मंत्र -ॐ सूर्य देवं नमस्ते स्तु गृहाणं करूणा करं |अर्घ्यं च फ़लं संयुक्त गन्ध माल्याक्षतै युतम् है. इस मंत्र के जाप के साथ आप पूजा करें छठ मां प्रसन्न होती हैं और सारी मनोकामना पूरी होती है. छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती घाट पर पहुंचती हैं. इस दौरान पकवानों की टोकरियों, नारियल और फलों को साथ में ध्यान से ले जाते हैं छठ व्रती डूबते सूरज को अर्घ्य देती हैं.

Chhath Puja 2019 Arghya Time: 
ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष छठ के दिन पष्ठी तिथि की शुरुआत शनिवार 2 नवंबर को रात 12 बजकर 51 मिनट से हो रही है. पष्ठी तिथि का समापन 3 नवंबर को 1 बजकर 31 मिनट पर होगा. छठ पूजा के दिन सूर्योदय का समय 6 बजकर 33 मिनट और सूर्यास्त का समय 5 बजकर 36 मिनट है.

https://youtu.be/oXPxXzf-yS0

Chath Puja 2019 Date : महापर्व छठ की शुरुआत कब हुई और कर्ण सूर्य भगवान की आराधना क्यों करते थे, जानिए महापर्व छठ की दूसरी पौराणिक कथा

Bhai Dooj 2019: जानें भाई दूज शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, इस तरह करें पूजा

Chath Puja 2019 Date : महापर्व छठ की शुरुआत कब हुई और भगवान राम ने सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत में क्या किया था, जानें पहली कहानी

Tags

Advertisement