मंगलवार शाम 5:25 बजे से है सांझ के अर्घ्य का समय, भोरका अर्घ्य का शुभ मुहूर्त सुबह 6:32 बजे से शुरू
नई दिल्ली. 11 नवंबर से देशभर में छठ का पावन पर्व मनाया जा रहा है. पहले दिन की शुरूआत नहाय खाय से हुई, जिसके बाद दूसरे दिन खरना मनाया गया. मंगलवार शाम को प्रथम अर्ध्य सांझ अर्घ्य और बुधवार सुबह सूर्य उदय के दौरान दूसरा प्रातः कालीन अर्ध्य दिया जाएगा. छठ के दौरान अस्तांचल और उदित सूर्. दोनों की पूजा की जाती है. हालांकि अर्घ की शुरूआत संध्या अर्घ्य से की जाती है. जानिए सांझ और भोर का अर्घ्य देने का समय और शुभ मुहूर्त.
शाम के अर्घ्य और भोरका अर्घ्या का शुभ मुहूर्त
13 नवंबर को प्रथम अर्घ्य शुभ समय 5 बजकर 25 मिनट से सूर्यास्त तक दिया जाएगा. इसी अर्घ्य से सूर्य देव की पूजा शुरू होती है. जिसके बाद अगली सुबह 14 नवंबर को दूसरा भोरका अर्घ्य दिया जाएगा. इसका शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर: 32 मिनट पर शुरू होगा.
बता दें कि दोनों बार पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया जाता है. पहले अर्घ्य से दूसरे अर्घ्य तक का समय के दौरान ही हम छठ माता को प्रस्नन करने की पूरी कोशिश करते हैं. आमतौर सिर्फ उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है लेकिन छठ के दौरान ही अस्त सूर्य को भी पूजा जाता है.
माना जाता है कि छठ पूजा में दोनों अर्घ्य के पीछे आध्यात्मिक वजह है अस्त सूर्य का अर्घ्य यानी कई जन्मों के पापों का प्रायश्चित और उगते सूर्य यानी तप के फलस्वरूप सुंदर परिणाम की प्राप्ति. साथ ही बताया गया है कि गायत्री मंत्र भी सूर्य देव को समर्पित है. श्रीकृष्ण ने गीता में सूर्य और गायत्री मंत्री की महिमा कही है.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…