Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chhath Puja 2018: नहाय खाय, खरना का समय और सांझ और भोर के अर्ध्य का समय और शुभ मुहूर्त

Chhath Puja 2018: नहाय खाय, खरना का समय और सांझ और भोर के अर्ध्य का समय और शुभ मुहूर्त

Chhath Puja 2018: 11 नवंबर से छठ महापर्व शुरू हो जाएगा. यह छठ पर्व की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. चार दिनों तक चलने वाला इस पर्व में भगवान सूर्य की उपासना का खास महत्व है. छठ पूजा के पहले दिन 11 नंबवर को नहाय खाय है. इसके बाद 12 नवंबर को खरना मनाया जाएगा. 13 नवंबर को सांझ का अर्ध्य है और व्रत का आखिरी दिन यानी 14 नवंबर को भोर का अर्ध्य है.

Advertisement
नहाय खाय, खरना का समय और सांझ और भोर के अर्ध्य का समय और शुभ मुहूर्त
  • November 9, 2018 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. छठ महापर्व आने में बेहद कम दिनों का समय रह गया है. इस पर्व का इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से करते हैं. छठ का पर्व चार दिनों तक चलता है. इस बार यह 11 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा. 11 नवंबर को नहाय खाय, 12 नवंबर को खरना, 13 नवंबर को सांज का अर्घ्य और 14 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा. इन चारों प्रक्रियाओं के बाद छठ पर्व समाप्त हो जाएगा. तो आइए जानते हैं छप पर्व शुभ मुहूर्त और टाइम जो इस प्रकार है:-

छठ पूजा 2018 तिथि

पहला दिन
11 नवंबर, रविवार को छठ पूजा का पहला दिन है जिसे हम नहाय खाय के नाम से जानते हैं.
सूर्योदय: 06:44
सूर्यास्त: 18:01
इस दिन से छठ पूजा का पर्व शुरू हो जाएगा.

दूसरा दिन
12 नवंबर, सोमवार को छठ पर्व का दूसरा दिन है. जिसे हम खरना के नाम से जानते हैं. इसदिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक अन्न और जल दोनों का त्याग करके उपवास रखा जाता है.
सूर्योदय: 06:44
सूर्यास्त: 18:01
दूसरे दिन के अंत में खीर और रोटी का प्रसाद बनाया जाता है. यह प्रसाद व्रत करने वालों से लेकर परिवार वालों में बांटा जाता है. रात में चांद को जल भी दिया जाता है.

तीसरे दिन
13 नवंबर, मंगलवार को संध्या समय में सूर्य देवता को पहला अर्घ्य दिया जाता है. इसदिन भी पूरे दिन का उपवास रखा जाता है.
सूर्योदय: 06:45
सूर्यास्त: 18:01
तीसरे दिन शाम को सूर्यास्त से पहले सूर्य देवता को छठ पूजा का पहला अर्घ्य दिया जाता है.

चौथा दिन
14 नवंबर, बुधवार यह छठ पूजा का आखिरी दिन होता है. 14 नवंबर की सुबह सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाएगा. यह छठ पूजा का दूसरा अर्घ्य होता है जिसके बाद 36 घंटे के लंबे उपवास का समापन हो जाता है.
सूर्योदय: 06:45
सूर्यास्त: 18:00

chhath puja 2018: छठ पूजा के नहाय खाय और सांझ के अर्घ्य पर बना रहा है ये विशेष संयोग

Chhath Series Song 3.0 Release: छठ 3.0 सीरीज का गाना अईली छठी मईया रिलीज, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Tags

Advertisement