नई दिल्ली: सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी तिथि का बहुत महत्व होता है. बता दें कि मासिक चतुर्थी, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में भगवान गणेश का व्रत और पूजन करने की परंपरा बहुत पुराना है. बता दें कि इस साल 26 जनवरी से माघ माह शुरू हुआ है, और इसका समापन भी 24 फरवरी को होगा. बता दें कि इस महीने लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. दरअसल धार्मिक मान्यता ये है कि चतुर्थी के शुभ काल में भगवान गणेश की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और जीवन में ढेर सारी खुशियां आती हैं. तो आइए बात करते हैं लम्बोदर संकष्टी और विनायक चतुर्थी की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में ….
पंचांग के मुताबिक माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 जनवरी को सुबह 06 बजकर 10 मिनट पर होगी और इसके अगले दिन यानी 30 जनवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर इस तिथि का समापन हो जायेगा. बता दें कि इस बार 29 जनवरी को लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी मनाई जाने वाली है.
बता दें कि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 12 फरवरी को शाम 05 बजकर 44 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर इसका तिथि ख़त्म हो जायेगा. दरअसल माघ महीने में 13 फरवरी को विनायक चतुर्थी का त्योहार मनाया जाने वाला है.
1. चतुर्थी तिथि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नहाकर कर साफ वस्त्र पहने.
2. इसके बाद चौकी पर कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करिए.
3. अब दीपक जलाएं फूल, माला और दूर्वा घास चढ़ाएं.
4. इसके बाद गणेश चालीसा पढ़ें और आरती करें.
5. इस मौके पर विशेष प्रसाद चढ़ाने का विधान है, जो बूंदी का लड्डू या फिर मोदक होता है। गणपति बप्पा को भोग लगाएं और लोगों में प्रसाद का वितरण करें.
6. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करें.
काम की बात: क्या आपका राशन डीलर किराना सामान पर कर रहा है धोखाधड़ी, तो यहां तुरंत करे शिकायत
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…