Chandra grahan 2018: चंद्र ग्रहण पर बादल का ग्रहण, चांद नहीं घड़ी देखकर रखें सावधानी

Chandra grahan 2018: शुक्रवार की रात शुक्रवार यानी 27 जुलाई को देश का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ा रहा है. बता दे कि कुछ ही देर में 11 बजकर 53 मिनट पर चंद्रग्रहण शुरू हो जाएगा जो कि 28 जुलाई को सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. करीब एक घंटा तक पुर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा. खराब मौसम के चलते कई शहरो में लोग चंद्रग्रहण नहीं देख पाएंगे, आप इंटरनेट पर चंद्र ग्रहण का लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं.

Advertisement
Chandra grahan 2018: चंद्र ग्रहण पर बादल का ग्रहण, चांद नहीं घड़ी देखकर रखें सावधानी

Aanchal Pandey

  • July 27, 2018 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शुक्रवार की रात शुक्रवार को साल का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ रहा है जो कि कुछ ही देर में 11 बजकर 54 मिनट पर शुरू होने वाला है. चंद्रग्रहण 28 जुलाई को सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. करीब एक घंटा तक का यह पुर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा. आपको बता दे कि भारत के कई हिस्सों में चंद्रग्रहण नहीं दिखेंगा, क्योंकि भारत के कई हिस्सों में बादल छाए हुए है जिसकी वजह से चंद्र ग्रहण देख पाना मुश्किल है, ऐसे में चंद्रग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए जो भी सावधानी बरतनी है उसे घड़ी देखकर करें

जानिए चंद्र ग्रहण का समय
ग्रहण का स्पर्श काल: रात 11:54 मिनट पर
खग्रास शुरू: रात ठीक 12 बजे
मध्य ग्रहण: रात 1 बजकर 52 मिनट पर
खग्रास खत्म: रात 3:49 मिनट पर
ग्रहण मोक्ष: रात 3: 49 मिनट पर

बारिश का मौसम होने की वजह से आसमान में बादल छाए हुए है जिसकी वजह से देश के कई बड़े शहर जैसे दिल्ली,  पटना, श्रीनगर, रांची, गुवाहाटी,  शिमला, चंडीगढ़ और देहरादून समेत कई शहरों में लोग चंद्र ग्रहण नहीं देख पाएंगे. ऐसे में चंद्र ग्रहण की जो भी सावधानी है उसे घड़ी में समय देखकर उसके अनुसार करें. चंद्र ग्रहण के बाद तीन सूखे नारियल सुबह किसी गरीब को दान करें या फिर जल प्रभाव करें.

चंद्र ग्रहण के समय कोई भी शुभ कार्यों नहीं करना चाहिए, शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान खाना नहीं खाना चाहिए, च्रंद ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए. गर्भवती महिलाओ को उस दौरान चाकु, कैची से दूर रहना चाहिए, कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के समय यदि कोई महिला चाकु का इस्तेमाल करती है तो उससे बच्चे के विकास में बहुत परेशानी आती है.

ऐसे समय में गर्भवती महिलाओं को मंत्र का जाप करना चाहिए. चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करना चाहिए अगर आप कपड़े पहनकर कर स्नान करते है तो वह ज्यादा लाभकारी होगा. स्नान करने के बाद धुले हुए वस्त्र ही पहनें. इसके बाद पूजा घर में भगवान की मूर्ति और फोटो को साफ करें, मूर्तियों पर गंगाजल डालकर स्नान करना जरूरी होता है.

Lunar Eclipse Chandra Grahan Blood Moon 2018 Live Updates: 11:54 मिनट से सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, बरतें ये सावधानी

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1939078759490033/

चंद्र ग्रहण 2018: चंद्र ग्रहण के समय जरूर करें ये 5 काम, होगा बड़ा लाभ

Chandra Grahan 2018: 27 या 28 जुलाई को लेकर संशय में न रहें, ये है चंद्र ग्रहण का पूरा और सटीक समय

Tags

Advertisement