Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chandra Grahan 2018: चंद्रग्रहण 2018 के दौरान गर्भवती महिलाएं चाकू का न करें इस्तेमाल, इन बातों का रखें ध्यान

Chandra Grahan 2018: चंद्रग्रहण 2018 के दौरान गर्भवती महिलाएं चाकू का न करें इस्तेमाल, इन बातों का रखें ध्यान

Chandra Grahan 2018: 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा व प्रभावशाली चंद्रग्रहण 2018 लगने वाला है. जिसमें गर्भवती महिलाओं को अचूक उपाय करने चाहिए साथ ही कुछ कामों से बचना चाहिए. इस चंद्र ग्रहण का अशुभ प्रभाव से महिला और बच्चे को दूर रखा जा सकता है.

Advertisement
Chandra Grahan 2018 in India
  • July 26, 2018 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शुक्रवार को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगने वाला है. इस चंद्रग्रहण का प्रभाव सीधा भारत पर भी देखने को मिलेगा. इस दौरान ज्योतिषी को अनुसार गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है. गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण के दौरान चाकू, छुरी या कटर से जुड़ा कोई भी काम नहीं करना चाहिए. कहा तो यह भी जाता है कि गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण की अवधि में सोना भी नहीं चाहिए.

ज्योतिषी के अनुसार जब चंद्रग्रहण हो तब गर्भवती महिला को सबसे पहले घर से नहीं निकला चाहिए और चंद्र की किरणों से बचना चाहिए. साथ ही गर्भवती स्त्रियों को बिस्तर पर न तो बैठना चाहिए और न ही सोना चाहिए. जब चंद्रग्रहण खत्म हो जाए तो नहाना जरूर चाहिए और खुद ही अपने वस्त्र धोकर रात में सुखाने चाहिए. ऐसा इसीलिए कहा जाता है ताकि चंद्रग्रहण के दौरान का प्रभाव महिला व उसके होने वाले बच्चे पर न पड़े और दोनों स्वस्थ रहे. इस चंद्रग्रहण की अवधि को सूत कहा जाता है.

सूतक के समय चंद्र ग्रहण 27 तारीख की रात को शुरू होगा और 28 तारीख की रात 1 बजे यह खत्म होगा. इस दिन पूर्णिमा भी है. पूर्णिमा की शाम की पूजा 11 बजे से पहले ही कर लें. कुल मिलाकर यह ग्रहण 3 घंटे 55 मिनट का है. ग्रहण का सूतक काल शुक्रवार दिन में 2:54 पर लग जाएगा. इस अवधि में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. इसके बाद शुभ कार्य करने की मनाही होती है.

हालांकि देश के कई हिस्सों में बादलों की वजह से चंद्र ग्रहण नहीं दिखेगा. ऐसे  में आप अपनी घड़ी के अनुसार चंद्र ग्रहण के समय पर पूरी तरह सावधानी बरतें अन्यथा आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है. वहीं अगर आप चंद्र ग्रहण देखना चाहते हैं तो इंटरनेट के जरिए आप सदी के सबसे लंबे चंद्र ग्रहण को देख पाएंगे. चंद्र ग्रहण को लाइव देखने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करें. 

चंद्र ग्रहण का सूतक काल का समय

27 जुलाई को ग्रहण शुरू होने से पहले दोपहर 02:54 बजे से 28 जुलाई को रात्रि 03:49 बजे तक के समय को सूतक काल है.

Lunar Eclipse Chandra Grahan Blood Moon 2018 Live Updates: रात 11:54 मिनट से सुबह 3.49 बजे तक सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण, सावधानी, क्या करें, क्या ना करें

Chandra grahan 2018: चंद्रग्रहण पर बादल का ग्रहण, चांद नहीं घड़ी देखकर रखें सावधानी

Chandra Grahan 2018: चंद्रग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए जरूर करें इन खास मंत्रों का जाप

फैमिली गुरु: चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1939078759490033/

 

Tags

Advertisement