Inkhabar logo
Google News
Chandra Grahan 2024: साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा होली पर, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम

Chandra Grahan 2024: साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा होली पर, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम

नई दिल्ली : 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा, इसी दिन होली भी है. ये चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और इसलिए होली के त्योहार पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए आपको उपाय करना चाहिए . ऐसा कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान हर तरह की नकारात्मक शक्तियां बाहर आती हैं और सभी को प्रभावित करती हैं. ऐसे में चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से खुद को बचाने के लिए दान जरूर करें. तो चलिए जानते हैं इस दिन आप किन चीजों का दान करके ग्रहण के दुष्प्रभाव को कम कर सकते हैं…

सफेद चीजों का दान

सफेद चीजों का संबंध चंद्रमा से होता है, ऐसे में चंद्र ग्रहण के दिन सफेद चीजों का दान करें, इस दिन सफेद चीजें दान करने से चंद्र दोष का प्रभाव कम होता है.

दूध का दान

चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद आप दूध और दूध से बनी मिठाई का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से चंद्र ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है. साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

चावल का दान

चंद्र ग्रहण के बाद किसी जरूरतमंद व्यक्ति को चावल का दान करें, ऐसा करने से ग्रहण का प्रभाव कम होता है इसके अलाव धन और व्यापार बढ़ता है.

सफेद वस्त्र का दान

चंद्र ग्रहण के बाद आप सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए, ऐसा करना शुभ फलदायी होता है और चंद्र ग्रहण का दुष्प्रभाव भी कम हो जाता है.

मोती और चांदी का दान

यदि संभव हो तो इस दिन आप मोती और चांदी का भी दान कर सकते हैं, ऐसा करने से चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है.

Holika Dahan Shubh Muhurat: आज होलिका दहन, जानें इसके महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजाविधि

Tags

chandra grahanchandra grahan 2024chandra grahan 2024 datechandra grahan daan samagrichandra grahan ke baad kya daan karechandra grahan ke baad kya daan karna chahiyeindia news inkhabarlunar eclipse 2024what to do after lunar eclipsewhat we should do after lunar eclipse
विज्ञापन