साल का आखिरी ग्रहण कल, सूतक काल के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली. आठ नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है, ये ग्रहण देव दीपावली के दिन लगने वाला है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है, ये चंद्र ग्रहण भारत में नज़र आएगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा. ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी ग्रहण का लोगों के जीवन पर नकारात्मक […]

Advertisement
साल का आखिरी ग्रहण कल, सूतक काल के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

Aanchal Pandey

  • November 7, 2022 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. आठ नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है, ये ग्रहण देव दीपावली के दिन लगने वाला है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है, ये चंद्र ग्रहण भारत में नज़र आएगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा.

ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी ग्रहण का लोगों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इससे पहले 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगा था और 15 दिन के भीतर ही ये दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है, अब अगर ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 15 दिन के भीतर दो ग्रहण होना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में कुछ राशियों पर साल का अंतिम चंद्र ग्रहण अशुभ प्रभाव पड़ेगा, लेकिन कुम्भ राशि के जातकों के लिए ये ग्रहण बहुत ही शुभ है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • तामसिक भोजन न करें- चंद्र ग्रहण के दौरान आपको कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए. खासतौर पर आपको इस दौरान तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए.
  • नुकीली और धारदार चीज़ों का इस्तेमाल न करें- चंद्र ग्रहण के दौरान नुकीली और धारदार चीज़ों का बिलकुल भी इस्तेमाल न करें. साथ ही इस दौरान किसी भी प्रकार की सिलाई-कढ़ाई का काम भी न करें.
    इस दौरान महिलाओं को सब्जी काटने, कपड़े की सिलाई करने व नुकीली और धारदार उपकरणों के काम से बचना चाहिए.
  • मंदिर के कपाट बंद कर दें- चंद्र ग्रहण के दौरान आप मंदिर के कपाट बंद कर दे, कहा जाता है कि ग्रहण काल के दौरान भगवान को कष्ट होता है इसलिए इस दौरान आप मंदिर के कपाट बंद ही रखें.

सूतक काल

चंद्र ग्रहण का सूतक काल नौ घंटे पहले से शुरू हो जाता है, इसलिए इस दिन सूतक काल सुबह 9 बजकर 32 मिनट से शुरू हो जाएगा, बता दें साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा इसीलिए इसका सूतक काल मान्य होगा.

 

EWS आरक्षण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने 3-2 के बहुमत से दिया फैसला, जानिए पांचों जजों ने क्या कहा?

झारखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का विवादित बयान, बीजेपी के लोगों को पटक-पटक के मारने के लिए उकसाया

Advertisement