Lunar Eclipse 2019 Date: साल 2019 में लगने वाले हैं दो चंद्र ग्रहण, जानिए डेट, समय और उसका प्रभाव

Lunar Eclipse 2019 Date: कुछ ही दिनों बाद नया साल शुरू होगा. इस नए साल 2019 में कुल दो चंद्र ग्रहण लनगे वाले है. जिनका प्रभाव विभिन्न राशियों वाले लोगों पर पड़ेगा. जानिए साल 2019 में लगने वाले चंद्र ग्रहण के डेट, टाइम और प्रभाव को.

Advertisement
Lunar Eclipse 2019 Date: साल 2019 में लगने वाले हैं दो चंद्र ग्रहण, जानिए डेट, समय और उसका प्रभाव

Aanchal Pandey

  • December 6, 2018 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साल 2018 अब समाप्ति की ओर है. नया साल 2019 कुछ दिनों बाद दस्तक देने वाला है. पूरी दुनिया में पुराने साल की समाप्ति और नए साल के स्वागत की तैयारी की जा रही है. नए साल की शुरुआत से पहले ही लोग साल 2019 की घटनाओं के बारे में चिंतन कर रहे है. लोगों के चिंतन के केंद्र में लौकिक के साथ-साथ पारलौकिक घटनाएं भी है. पारलौकिक घटनाएं वो होती है, जिनपर आम लोगों का कोई जोर नहीं चलता. लेकिन मान्यता है कि इन घटनाओं का आम लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ग्रहण लगने की स्थिति को भी पारलौकिक घटनाओं की श्रेणी में रखा जाता है.

नए साल 2019 में दो चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं. यूं तो चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. लेकिन मान्यता है कि इसका प्रभाव आम लोगों के जीवन पर भी पड़ता है. सौरमंडल में परिक्रमा करने के दौरान जब सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाता है तो सूर्य का प्रकाश चंद्रमा पर नहीं पड़ता. चूंकि चंद्रमा सूर्य के प्रकाश से ही प्रकाशित होता है. लेकिन सूर्य के प्रकाश से हीन चंद्रमा पृथ्वी पर नहीं दिखता. ऐसी स्थिति को चंद्र ग्रहण कहा जाता है. नए साल 2019 में कुल दो चंद्र ग्रहण लगने वाले है.

साल 2019 में लगने वाले चंद्र ग्रहण-

21 जनवरी 2019- साल 2019 का पहला चंद्र ग्रहण पहले ही महीने में 21 जनवरी को लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण है. 21 जनवरी को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण रात 09:03:54 से 12:20:39 बजे तक रहेगा.

16 जुलाई 2019- 2019 का दूसरा चंद्र ग्रहण 16-17 जुलाई को लगेगा. यह आंशिक चंद्र ग्रहण है. इसका असर रात 01:31:43 से शुरू कर 04:29:50 तक देखा जाएगा.

Solar Eclipse 2019 Date: साल 2019 में लगने वाले हैं तीन सूर्य ग्रहण, जानिए डेट, समय और उसका प्रभाव 

Devutthana Ekadashi 2018: देवउठनी एकादशी की पूजा विधि, ये है देवप्रबोधनी एकादशी का महत्व 

Tags

Advertisement