Chandra Grahan 2019 January: 21 जनवरी को पड़ेगा साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 2019, भूलकर भी ना करें ये काम

Chandra Grahan 2019 January: 21 जनवरी को साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. 6 जनवरी को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ा था. भारतीय समय के अनुसार, यह ग्रहण 20 जनवरी सुबह 10 बजे से लेकर 21 जनवरी शाम 3 बजकर 33 मिनट पर खत्म होगा. रात 11 बजे से कुल चंद्र ग्रहण शुरू होगा.

Advertisement
Chandra Grahan 2019 January: 21 जनवरी को पड़ेगा साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 2019, भूलकर भी ना करें ये काम

Aanchal Pandey

  • January 16, 2019 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Chandra Grahan 2019 January: सूर्य ग्रहण के बाद 21 जनवरी को साल 2019 का दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि यह चंद्र ग्रहण है और यह साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 2019 (Chandra Grahan 2019) है. इस पहले चंद्र ग्रहण 2019 को सूपर ब्लड वुल्फ मून के नाम से जाना जाएगा. बताया जा रहा है कि ग्रहण के दौरान चंद्रमा लाल और तांबे जैसे रंग जैसा गहरा रंग में नजर आएगा. भारत के समयनुसार, चंद्र ग्रहण 20 जनवरी सुबह 10 बजे से लेकर 21 जनवरी की शाम 3 बजकर 33 मिनट तक खत्म होगा. इसके बाद रात्रि 11 बजकर 41 मिनट से कुल चंद्रग्रहण शुरू होगा. हिंदू शास्त्रों की मानें तो चंद्र ग्रहण किसी भी प्रकार से शुभ नहीं होता है और इसका प्रकोप 108 दिनों तक चलता है. इसलिए जानिए ग्रहण के समय किन बातों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

चंद्र ग्रहण जनवरी 2019 (Chandra Grahan 2019) के दौरान क्या-क्या कर सकते हैं

1. चंद्र ग्रहण के दौरान फल और कच्ची सब्जियों का आहार करें क्योंकि उन सभी में किसी भी तरह के बदलाव नहीं देखे जाते हैं.
2. आपके घर में जो इस्तेमाल का जल यानी पानी है, उसमें कुशा जरूर डाल दें. इससे पानी बिल्कुल भी दूषित नहीं होता है.
3. अगर ग्रहण के दौरान आप किसी पवित्र नदी में स्नान कर रहे हैं तो यथा शक्ति दान जरूर करें.
4. सूर्या हो या चंद्रमा, जिसका भी ग्रहण लगा हो, आप उसका शुद्ध बिम्ब देखने के बाद भी भोजन करें.
चंद्र ग्रहण जनवरी 2019 के दौरान क्या-क्या ना करें
1. खाना खाना और बनाना, सिर पर तेल लगाना वर्जित है. मान्यता है कि पका हुआ खाने वाला पदार्थ ग्रहण लगने से पूरी तरह जहर बन जाता है.
2. चंद्र ग्रहण के दौरान वायुमंडल में बैक्टीरिया और संक्रमण प्रकोप बढ़ता है जिस से संक्रमण अधिक होने की आशंका रहती है. ग्रहण के समय कुछ भी खाने से बचें.
3. ग्रहण के समय पति-पत्नी किसी भी कीमत पर शारीरिक संबंध ना बनाएं. अगर इस समय पर गर्भ ठहर गया तो होने वाले संतान की विकलांग या मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का खतरा बढ़ जाता है.
4. ग्रहण के समय किसी भी तरह के शुभ कार्य को करने से बचें.

How to Get Job: इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके, जरूर मिलेगी नौकरी

How to Make Money: 2019 की शुरूआत में करें ये चमत्कारी टोटके, साल भर धनकुबेर आपकी तिजोरी में रहेंगे बंद

Tags

Advertisement