Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chandra Grahan 2019: भारत में 10:41 बजे लगेगा साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण सुपर ब्लड वुल्फ मून, इन बुरे प्रभावों से बचकर रहें

Chandra Grahan 2019: भारत में 10:41 बजे लगेगा साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण सुपर ब्लड वुल्फ मून, इन बुरे प्रभावों से बचकर रहें

Chandra Grahan 2019: इस साल का पहला और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण 21 जनवरी को बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. 10.41 बजे से शुरू होकर अगले 3 घंटे 30 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण का प्रकोप लोगों पर पड़ने वाला है. गहरा लाल रंग का नजर आने वाला ये चंद्रग्रहण हालांकि, भारत समेत एशिया के कुछ हिस्सों में दिखाई नहीं देगा, लेकिन अमेरिका और उत्तरी और दक्षिण अमेरिका में इसके नजारें लोग देख पाएंगे.

Advertisement
total lunar eclipse 2019 chandra grahan will begin at 10 .41 am today
  • January 21, 2019 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस साल का पहला चंद्रग्रहण 21 जनवरी यानी आज बस थोड़ी ह ही देर में लगने वाला है. सुपर ब्लड वुल्फ मून के नाम से पहचाने जाने वाला यह पूर्ण चंद्रग्रहण सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगा. कुल 3 घंटे और 30 मिनट तक लगने वाला यह पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. साल का पहला और आखिरी चंद्रग्रहण अपने आकार से दुगना बड़ा और गहरा लाल तांबे के रंग जैसा नजर आने वाला है. भारत को छोड़ अमेरिका, दक्षिण और मध्य अमेरिका के लोग पूर्ण चंद्रग्रहण के अद्धभुत नजारे को देख पाएंगे.

इस साल के पहले पूर्ण चंद्रग्रहण का महत्तव इसलिए भी खास है क्योंकि इसके बाद अब साल 2021 29 मई को लोगों को चंद्रग्रहण के नजारे देखने को मिलेगें. चंद्रग्रहण के लगने के साथ ही इसके बुरे प्रभावों का असर भी शुरू हो जाएगा. ऐसी मान्यता है कि पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान किसी भी काम को करने से बचना चाहिए. भगवान की पूजा अर्चना से पहले उन्हें गंगाजल से स्नान करा कर घर और मंदिर को भी शुद्ध करना होगा. इसके अलावा चंद्रग्रहण का बुरा प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर भी होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=dkFQbzGwnIA

पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं अपने घरों से बाहर न निकले, अन्यथा उनके बच्चें पर चंद्रग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ सकता है जिससे बच्चा विकलांग पैदा हो सकता है. हालांकि, यह चंद्रग्रहण किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. चंद्रग्रहण के बाद बेमौसम की भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे फसलों की खेती अच्छी होने के आसार है और किसानों को भारी मात्रा में झीलों और नदियों से पानी मिल सकता है.

Lunar Eclipse 2019: 21 जनवरी को पड़ेगा पहला चंद्र ग्रहण, इन राशियों के आएंगे बुरे दिन

Lunar Eclipse 2019: 21 जनवरी को लगेगा साल 2019 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण, इन लोगों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

Tags

Advertisement