नई दिल्ली: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण को अब सिर्फ चार दिन ही बाकि रह गए हैं. इस महीने का चंद्र ग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन पड़ रह है. यह चंद्र ग्रहण साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा और यह 16 जुलाई और 17 जुलाई की मध्य रात्रि 1.30 बजे से शुरू होकर सुबह 4.30 बजे तक रहेगा. इस साल भी चंद्र ग्रहण के वही दुर्लभ योग बन रहे हैं जो 149 साल पहले 12 जुलाई 1870 को बने थे. उस समय भी शनि, केतु और चंद्र के साथ धनु राशि में स्थित था. सूर्य, राहु के साथ मिथुन राशि में स्थित था. मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण का हमारे मन और जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है और इसका प्रभाव 15 दिनों तक रहता है.
चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले ही सूतक लग जाता है. ऐसा कहा गया है कि सूतक काल शुरू होते ही किसी भी धार्मिक कार्य को नहीं करना चाहिए. सूतक काल में पूजा-पाठ, खाना या कोई भी शुभ काम को करना वर्जित होता है. चंद्र ग्रहण के शुरू होने से पहले ही 16 जुलाई को करीब 4.30 बजे सूतक काल शूरू हो जाएगा. इस बार चंद्र ग्रहण भारत के अलावा भी कई जगहों जैसे दक्षिण अफ्रीका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य महासागर के इलाको में भी दिखाई देगा. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार चंद्र ग्रहण से विभिन्न राशियों के जातकों पर अच्छा तो किसी राशि पर मिश्रित प्रभाव पड़ेगा.
आपको बता दें कि चंद्रमा जल का कारक होता है, जिसकी वजह से चंद्र ग्रहण के दौरान धरती पर भूकंप, समुद्री तूफान आदि आने की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा भी राशियों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव पड़ता है. आईए जानते हैं किन राशियों पर चंद्र ग्रहण का कितना दुष्प्रभाव पड़ेगा और इससे बचने के लिए क्या क्या उपाय किए जा सकते हैं.
मेष राशि
मेष राशि के लोगों के लिए इस बार का चंद्र ग्रहण शुभ हो सकता है. लोगों को सफलता के साथ-साथ समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा. इस चंद्र ग्रहण पर धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए इस चंद्र ग्रहण पर मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को आने वाले समय में किसी बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. इसलिए सलाह दी जाती है कि किसी भी काम को करने से पहले और कोई बड़ा निर्णय लेने से पहली अच्छी तरह सोचें.
कन्या राशि
इस चंद्र ग्रहण में कन्या राशि वालों की चिंताएं बढ़ सकती हैं. ऑफिस में बॉस का सहयोग नहीं मिलेगा, जिससे आप उदास बने रहेंगे. इस राशि के लोग ध्यानपूर्वक कोई फैसला करें क्योंकि कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है.
तुला राशि
इस राशि के लिए चंद्र ग्रहण का अच्छा असर पड़ने वाला है. भविष्य के लिए जो भी काम सोचकर रखा है वह समय पर पूरा हो जाएगा. साथ ही जो लोग जीवनसाथी की तलाश कर रहें हैं उन्हें भी सफलता मिल सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग पर चंद्र ग्रहण का दुष्प्रभाव पड़ेगा. इससे बचने के लिए सावधान रहें. किसी भी काम में छोटी ली लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.
धनु राशि
इस राशि के लोगों को चंद्र ग्रहण के दौरान सतर्क रहना होगा. किसी भी करीबी पर ज्यादा विश्वास ना करें क्योंकि कोई करीबी ही आपके साथ धोखा कर सकता है. नौकरी पेशा लोगों पर चंद्र ग्रहण से बुरा असर पढ़ने वाला है.
मकर राशि
चंद्र ग्रहण के समय मकर राशि वालों को सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. जो भी पुरानी योजनाएं हैं उनमें विफल साबित हो सकते हैं. मकर राशि के लोग भी बाहरी व्यक्ति पर जल्दी विश्वास ना करें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए भी आने वाला समय अच्छा नहीं रहने वाला है. चंद्र ग्रहण का दुष्प्रभाव मिथुन राशि पर पड़ने वाला है. इस राशि के लोगों के काम समय पर पूरे नहीं हो सकेंगे. आप लोगों को धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
कर्क राशि
कर्क राशि जातकों के लिए चंद्र ग्रहण का अच्छा प्रभाव रहेगा. आप जो भी काम करने की सोचेंगे वह समय पर पूरा होने के पूरे आसार हैं. इतना ही नहीं काम के बाद फल भी आपको आशा के अनुरूप ही मिलेगा.
सिंह राशि
चंद्र ग्रहण के बाद सिंह राशि के लोगों पर मानसिक तनाव बढ़ सकता है. सिंह राशि वालों का आलस आ सकता है, जिससे किसी भी काम करने में मन नहीं लगेगा. ज्यादा उत्तेजित होकर कोई बड़ा निर्णय ना लें और मन शांत रखने की कोशिश करें.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…