Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chandra Grahan 2018: जाने कौन सी राशियों पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव

Chandra Grahan 2018: जाने कौन सी राशियों पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव

Chandra Grahan 2018: 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 2018 लगने जा रहा है. इस चंद्रग्रहण को ब्लडमून 2018 के नाम से भी जाना जाता है. चंद्रग्रहण 2018 का समय शुक्रवार रात्रि 11.54 बजे से शुरू होकर सुबह 3.49 तक चलेगा, जबकि चंद्रग्रहण पर सूतक दोपहर 2 बजे से ही शुरू हो जाएगा.

Advertisement
Chandra Grahan 2019 effects on zodiac signs, Lunar Eclipse 2018 timing
  • July 26, 2018 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस साल सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 2018 कल आनि 27 और 28 जुलाई को लगने जा रहा है. आषाढ़ पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा चंद्रग्रहण शुक्रवार रात 11.54 बजे से शुरू होकर सुबह 3.49 बजे कर रहेगा. करीब 4 घंटे तक लगने वाला यह चंद्रग्रहण 2018 सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण है, ऐसा चंद्रग्रहण 104 साल बाद पड़ रहा है. इतना ही नहीं जानकारों का यह भी कहना है कि अब ऐसा चंद्रग्रहण 18 साल बाद यानि 2036 में लगेगा. गुरु पूर्णिमा के दिन लग रहा चंद्रग्रहण भारत समेत कई देशों में देखा जा सकता है. खास बात यह है कि भारत में इस चंद्रग्रहण को आंखों सीधे देखा जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह चंद्रग्रहण 2018 बहुत सी राशियों पर अशुभ और शुभ प्रभाव भी ड़ाल सकता है.

जी हां, चंद्रग्रहण 2018 बहुत से मायने में काफी अहम साबित हो सकता है. यह चंद्रग्रहण बहुत सी राशि के जातकों के लिए तो शुभ साबित हो सकता है और बहुत सी राशियों के लिए अशुभ. मेष,वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, मकर राशि पर इस चंद्रग्राहण का प्रभाव पड़ सकता है. अब हम आपको बता देते हैं कि इनमें से कौन सी राशि के लिए चंद्रग्रहण शुभ और अशुभ रहेगा-

Chandra Grahan 2018 effects on zodiac signs

मेष- मेष राशि के लिए यह चंद्रग्रहण बेहद शुभ साबित होगा. धन का लाभ हो सकता है और रुके हुए काम पूरे होंगे.
वृष – वृष राशि के लिए भी चंद्रग्रहण शुभ रहेगा. व्यापार में तरक्की मिलेगी और धन लाभ हो सकता है.
मिथुन- मिथन राशि के लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है.
कर्क- कर्क राशि के लोगों के लिए भी कल का दिन यानि चंद्रग्रहण का समय कुछ खास नहीं होगा. काम में उतार – चढ़व आ सकते हैं.
सिंह – सिंह राशि के लोगों के लिए चंद्रग्रहण का समय लाभकारी सिद्ध हो सकता है. धन लाभ हो सकते हैं और यात्रा का सयोंग भी बन सकता है, जो कि लाभकारी सिद्ध होगा.
कन्या – कन्या राशि के लोगों के लिए चंद्रग्रहण का खास प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि थोड़ी सतर्कता बरत कर वो इससे छुटकारा पा सकते हैं.
मकर – यह चंद्रग्रहण मकर राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित हो सकता है. चंद्रग्रहण के लिए मकर राशि के जातकों को थोड़ सावधानी बरतने की जरूरत है.

सूतक से पहले करें ये उपाय

27 जुलाई के दिन दोपहर 2 बजे से चंद्रग्रहण का सूतक शुरु होगा.सूतक शुरू होने से पहले कुछ खास उपाय कर चंद्रग्रहण के प्रभाव से बचा जा सकता है. चंद्रग्रहण से पहले सभी खाने पीने की वस्तुओं में कुशा या तुलसी का पत्ता ड़ालना चाहिए. ताकि चंद्रग्रहण के दौरान दूषित और हानिकारक किरण इन पर न पड़े. इसके अलावा चंद्रग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए राशि के अनुसार दान दें. पक्षियो को खाना खिलाएं और गोशाला में हरा चारा जरूर गायों कों खिलाएं.

वहीं चंद्र ग्रहण के दौरान कई चीजों से बचना बेहद जरूरी है. चंंद्र ग्रहण के दौरान खाना वर्जित बताया गया है. वहीं चाकू के इस्तेमाल से कुछ चीज काटना भी अशुभ बताया गया है. वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए चंद्र ग्रहण में निकलने को मना किया गया है. दूसरी ओर बताया जा रहा है कि बादलों की वजह से देश के कई शहरों में चंद्र ग्रहण नहीं देख सकेंगे. हालांकि इंटरनेट के जरिए चंद्र ग्रहण का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. 

Chandra Grahan 2018: 27 जुलाई को लगेगा सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें सूतक का समय और इसके मायने

Chandra Grahan 2018: 27 या 28 जुलाई को लेकर संशय में न रहें, ये है चंद्र ग्रहण का पूरा और सटीक समय

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1939078759490033/

 

Tags

Advertisement