Advertisement

Chaitra Navratri: अगर आपको नवरात्रि की पूजा में दिखाना है सादगी भरा अंदाज, तो इन एक्ट्रेस की तरह हों तैयार

नई दिल्ली : हर साल की तरह इस साल भी लोगों को पूरे साल चैत्र नवरात्रि का इंतजार रहा है. माता रानी के ये 9 दिन साल का सबसे पवित्र दिन माना जाता हैं. साथ ही नवरात्रि के 9 दिनों में लोग सच्चे मन से और शीघ्रता से माता रानी की पूजा करते हैं, और […]

Advertisement
Chaitra Navratri: अगर आपको नवरात्रि की पूजा में दिखाना है सादगी भरा अंदाज, तो इन एक्ट्रेस की तरह हों तैयार
  • March 29, 2024 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : हर साल की तरह इस साल भी लोगों को पूरे साल चैत्र नवरात्रि का इंतजार रहा है. माता रानी के ये 9 दिन साल का सबसे पवित्र दिन माना जाता हैं. साथ ही नवरात्रि के 9 दिनों में लोग सच्चे मन से और शीघ्रता से माता रानी की पूजा करते हैं, और ऐसा माना जाता है कि जो लोग सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शुभ कार्य भी इसी समय प्रारंभ होते हैं. हालांकि चैत्र नवरात्रि के दौरान जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं और तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन पंडालों में मां दुर्गा की भव्य पूजा की जाती है. इसी के चलते आज के लेख में हम आपको कुछ अभिनेत्रियों के लुक्स दिखाते है….

हिना खान

यदि पैंट सूट पहनने का सोच रहीं हैं, तो अभिनेत्री हिना खान के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं. अभिनेत्री की तरह ही नियॉन रंग का सूट पूजा में आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा. इसके अलावा आप चाहें तो बालों में पोनीटेल बनाकर अपना लुक पूरा कर सकते हैं.

शिल्पा शेट्टी

अगर आपको कुछ हटकर पहनने का शौक है तो इस तरह से कलरफुल शरारा सूट आप कैरी कर सकती हैं. ये देखने में कमाल का लगता है. इसके अलावा आप चाहें तो बालों में परांदा लगाकर चोटी बना सकती है.Chaitra Navratri 2024 Bollywood Actress Inspired Makeup And Outfit For Puja  - Amar Ujala Hindi News Live - Chaitra Navratri 2024:नवरात्रि की पूजा में  दिखाना है सादगी भरा अंदाज तो इन अभिनेत्रियों

मोनालिसा

अगर आप कुछ प्लेन कपड़े पहनने का मन है, तो ऐसा सफेद रंग का अनारकली सूट सबसे बेस्ट विकल्प है. इसके साथ आप अगर कलरफुल दुपट्टा कैरी करेंगी, तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.

अदिति राव हैदरीइस Navratri दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो ट्राई करें सेलेब्स के यह लुक्स

अगर आपको दुपट्टे वाले सूट समझ नहीं आते तो इस तरह का शरारा और कुर्ता एक बेहतर विकल्प है। इसके साथ अपने बालों को खुला रखें और कानों में झुमके जरूर पहनें. इसी से आपका लुक पूरा होगा.

हेमा मालिनी74 साल की उम्र में कैसे फिट दिखती हैं ड्रीमगर्ल? जानिए हेमा मालिनी के हेल्थ  सीक्रेट्स | health secrets dream girl hema malini details in hindi | TV9  Bharatvarsh

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी खूबसूरती के मामले में आज की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती है. उनका हर अंदाज बेहद खूबसूरत होता है. अगर आप सिल्क की साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो उनके लुक्स से टिप्स ले सकती हैं. उनके पास साड़ियों का बेहद ही खूबसूरत कलेक्शन है.

OTP frauds: आईआईटी मंडी ने निकाला रास्ता, अब नहीं होगा OTP स्कैम का खतरा

Advertisement