Inkhabar logo
Google News
Chaitra Navratri 2024: जानें कब है चैत्र नवरात्र में महाष्टमी – नवमी और शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2024: जानें कब है चैत्र नवरात्र में महाष्टमी – नवमी और शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत महत्व है. पंचांग के मुताबिक साल में 4 बार नवरात्रि मनाई जाती है. एक चैत्र नवरात्रि, 2 गुप्त नवरात्रि और 1 शारदीय नवरात्रि होती है. ये त्यौहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. चारों नवरात्रि का अपना-अपना महत्व है. बता दें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है और नवमी तिथि के साथ इसका समापन होता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ये चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस दौरान माता रानी के 9 अलग-अलग रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है.

चैत्र नवरात्र 2024 अष्टमी तिथि

चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि को महाष्टमी मनाई जाती है। महाष्टमी तिथि चैत्र नवरात्रि 15 अप्रैल को दोपहर 12:11 बजे शुरू होगी और 16 अप्रैल को दोपहर 1:23 बजे समाप्त होगी। इसी दिशा में 16 अप्रैल को महाष्टमी मनाई जाती है.

चैत्र नवरात्र 2024 नवमी तिथि

पंचांग के मुताबिक, चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट से होगी और इसका समापन 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर होगा। ऐसे में महानवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी।

चैत्र नवरात्र 2024 तिथि

चैत्र महीने की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 08 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 51 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 09 अप्रैल को रात्रि 08 बजकर 29 मिनट पर होगा। ऐसे में चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और 17 अप्रैल को समापन होगा।

इस मुहूर्त में करें घटस्थापना

ज्योतिषियों के अनुसार 09 अप्रैल को घटस्थापना समय प्रातः काल 06 बजकर 02 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक है। इस समय में घटस्थापना कर सकते हैं। इसके अलावा 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट के बीच अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Baisakhi 2024: जानें कब है बैसाखी का पर्व? देखें सही तिथि और मनाने का तरीका

 

 

 

Tags

Chaitra Navratri 2024Chaitra Navratri 2024 Dateinkhabarkab hai Mahanavmi 2024kab hai Mahashtami 2024Kanya pujan 2024 DateMahanavmi 2024 dateMahashtami 2024Mahashtami 2024 dateNavratri 2024navratri pujaचैत्र नवरात्र 2024नवमी 2024 डेटनवमी कब है 2024महाष्टमी 2024 डेटमहाष्टमी कब है 2024
विज्ञापन