Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, बनेंगे शुभ योग

Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की नौ दिन उपासना बेहद ही खास तरीके से की जाती हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं और नवमी तिथि 21 अप्रैल को पड़ेगी. नवरात्रि व्रत का पारण दशमी तिथि 22 अप्रैल को किया जाएगा.

Advertisement
Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, बनेंगे शुभ योग

Aanchal Pandey

  • April 6, 2021 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/  नवरात्रि हिंदुओं का पावन पर्व है. जिसे पूरे भारत में धूम धाम से मनाया जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की नौ दिन उपासना बेहद ही खास तरीके से की जाती हैं. कई लोग नवरात्रि पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं और कई लोग सिर्फ पहला और आखिरी व्रत रख माता की अराधना करते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं और नवमी तिथि 21 अप्रैल को पड़ेगी. नवरात्रि व्रत का पारण दशमी तिथि 22 अप्रैल को किया जाएगा.

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करना चाहिए. उसके बाद शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की जाती है. ऐसे में जानिए चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सूर्य व चंद्रमा के समय के साथ ग्रह-नक्षत्रों व पूजा का शुभ मुहूर्त.

सूर्योदय समय- सुबह 05 बजकर 47 मिनट पर.

सूर्यास्त समय- शाम 6 बजकर 31 मिनट पर.

चंद्रोदय समय- सुबह 06 बजकर 33 मिनट पर.

चंद्रास्त समय- शाम 07 बजकर 40 मिनट पर.

नवरात्रि के पहले दिन राशि नक्षत्र

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन चंद्रमा मेष राशि व सूर्य मीन राशि पर 14 अप्रैल बुधवार की सुबह 02 बजकर 48 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य का मेष राशि में होगा. सूर्य नक्षत्र रेवती होगा जो कि 14 अप्रैल बुधवार की सुबह 02 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अश्विनी नक्षत्र लग जाएगा.

जानिए घटस्थापना का मुहूर्त—

दिन- मंगलवार

तिथि- 13 अप्रैल 2021

शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक

अवधि- 04 घंटे 15 मिनट

जानिए शुभ योग –

विष्कुम्भ योग – 12 अप्रैल की दोपहर 02 बजकर 27 मिनट से 13 अप्रैल की दोपहर 03 बजकर 16 मिनट तक

प्रीति योग- 13 अप्रैल की दोपहर 03 बजकर 16 मिनट से 14 अप्रैल की शाम 04 बजकर 15 मिनट तक

Death Threat to Amit Shah and Yogi Adityanath : गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की योजना बना रहे नक्सली, 11 आत्मघाती हमलावर तैयार

Night Curfew In Delhi : दिल्ली में नाईट कर्फ्यू, रात में निकलना है जरूरी तो यहां क्लिक कर बनवाएं अपना ई-पास

Tags

Advertisement