Chaitra Navratri 2019 Puja Vidhi: चैत्र नवरात्रि 2019 6 अप्रैल से शुरू हो रही है. नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. पूजा के दौरान दुर्गा सप्तशती मंत्र का जाप करना बेहद अच्छा माना जाता है. पूजा विधि अनुसार मुहूर्त पर करनी चाहिए ताकि मां दुर्गा प्रसन्न होकर आशीर्वाद दें. जानें क्या है दुर्गा सप्तशती मंत्र, पूजा विधि और मुहूर्त.
नई दिल्ली. Chaitra Navratri 2019 Puja Vidhi: चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा यानि की 6 अप्रैल से नवरात्रि 2019 आरंभ हो रही है. नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी. मां की पूजा के लिए नौ दिन तक व्रत रखा जाएगा. हिंदू धर्म के अनुसार माना जाता है कि इस दिन मां दुर्गा ने अपने नौ रूप के दर्शन दिए थे. इस कारण इसी दिन से मां की पूजा की जाती है.
भक्तों को नौ दिन तक मां के लिए व्रत रखने के साथ-साथ विधि पूर्वक उनकी पूजा करनी चाहिए. रोज सुबह स्नान करेक मुहूर्त पर मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए. इस दिन घटस्थापना भी की जाती है. मां दुर्गा की पूजा करने के लिए उनके पसंद के काम करने चाहिए जिससे वो प्रसन्न हो जाएं और अपना आशीर्वाद बनाए रखें.
कैसे करें चैत्र नवरात्रि 2019 पूजा
– सुबह नहाकर मंदिर की सफाई करें और देवी मां को नहलाएं.
– जमीन पर माता की चौकी लगाएं.
– पहले भगवान गणेश का नाम लें.
– अखंड ज्योत जलाएं.
– पानी का एक कलश भरकर उसमें गंगाजल डालकर रखें.
– गंगाजल के कलश पर मौली बांधें. लाल चुनरी में बांध कर रखें.
– कलश के उपर आम के पते लगाएं. सबसे ऊपर नारियल रखें.
– इसे घटस्थापना कहते हैं.
चैत्र नवरात्रि 2019 पूजा मुहूर्त
6 अप्रैल की सुबह 06:19 से 10:26 तक कलश की स्थापना करें.
चैत्र नवरात्रि 2019 दुर्गा सप्तशती
– कलश स्थापना के बाद मां दूर्गा सप्तशती का पाठ करें.
– इसमें 13 अध्याय होते हैं जिन्हें तीन भाग में बांटा गया है.
– इससे शांति, धन, सुख- समृद्धि, यश, मान- सम्मान मिलता है.
– पाठ के बाद सप्तशती मंत्र बोलें.
– अंत में मां दुर्गा की आरती करें.
दुर्गा सप्तशती मंत्र
ऊं सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तु ते।।
Chaitra Navratri 2019: चैत्र नवरात्र में कैसे करें घट स्थापना? शुभ मुहूर्त और पूजा की सही विधि