नई दिल्ली: चैत्र नवरात्र शुरु होने वाले हैं. मां दुर्गा के नौ रुप की इस दिन आरधना होती है. 6 अप्रैल से शुरु होने वाले यह नवरात्र रेवती नक्षत्र के साथ शुरु हो रहे हैं. इस नक्षत्र के अनुसार रेवती नक्षत्र के योग से भक्तों के जीवन में साधना और सिद्धि काफी बढ़ जाती है. इससे आपके जीवन में खुशियां आएगी. अग इस नक्षत्र की बात करें तो ये नक्षत्र पंचक का पांचवा नक्षत्र है. यानी इस नवरात्र भक्तों के लिए सुखमय होने वाला है. इस तरह इस नवरात्रों में आपको यंत्र, तंत्र व मंत्र सिद्धि पर काफी ध्यान रखना होगा. इस दौरान सभी व्रत में धन प्राप्त करने वाले सारे उपाय मजबूत साबित होंगे. इस नवरात्र में पांच बार सर्वार्थ सिद्धि और दो बार रवियोग आएगा. ऐसा करने से ऐसा करने से देवी साधना करने का विशेष लाभ होगा और अपके जीवन में खुशियां आएंगी.
6 अप्रैल 2019 से चैत्र नवरात्रि शुरु हो रहे हैं, नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में भक्त पूरी भक्ति के साथ मा दुर्गा के स्वरुप की आराधना करते हैं. इस दिन शैलपुत्री, ब्रहाचाारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांड़ा, स्कंधमाता, कात्यानी, कालरात्री, महागौरी और सिद्दिदात्री की पूजा की जाएगी. 14 अप्रैल तक सभी मां के स्वरुप की पूजा होगी. इस दिन सभी मां के स्वरुप का अपना महत्व होता है. नौ दिन तक जो भी भक्त इस नवरात्र में देवी मा की पूजा आराधना में लीन होगा वह देवी मां के कृपा से अछूता नहीं रहेगा.
देवी मां की नौ देवियों के व्रत रखने का अपना अलग महत्व होता है. इस बार रेवती नक्षत्र के साथ शुरु होना भी काफी पॉजिटिव है. इस नक्षत्र के चलते सभी देवी मां का आशिष भक्तों पर होता है. रेवती नक्षत्रों योग से कोई अशुभ सकेंत नहीं है बल्कि यह काफी अच्छा साइन है. इस खास दिन मां दुर्गा का स्वरुप अपने भक्तों को बना रहता है. रेवती नक्षत्र का असर व्रत रखने वाले प्रत्येक भक्त पर बराबर होगा. इसलिए इस नक्षत्र का गलत असर कुछ भी नहीं होगा. इस नक्षत्र का असर हमारी जिंदगी पर भी पडे़गा. इस नवरात्र को रखने के बाद का परिणाम सभी की जिंदगी में बेहतरीन होगा.
Chaitra Navratri 2019: चैत्र नवरात्रि 2019 डेट, पूजा विधि और मां दुर्गा के नौ स्वरुप
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…
Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा…
मनमोहन सिंह के जीवन में उनकी पत्नी गुरशरण से पहले भी एक लड़की थीं, वो…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए अभियान में…
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही.…