Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू, गलती से भी ना करें ये काम, रहें सावधान

Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू, गलती से भी ना करें ये काम, रहें सावधान

Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. नवरात्र बेहद अहम माने जाते हैं. ऐसे में व्रत रखने वालों को ही नहीं बल्कि सभी को कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. कुछ कामों में नवरात्र के समय गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.

Advertisement
Chaitra Navratri 2019
  • March 29, 2019 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्र आरंभ होने वाले हैं. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार ये नए साल की शुरुआत है. चैत्र नवरात्र में देवी मां की आराधना की जाती है. मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत रखते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. नवरात्र में देवी मां के नौ रूपों की पूजा होती है.

अहम है कि पूजा के समय ऐसी गलतियां ना की जाएं जिनसे देवी मां रूठ जाए. जिन लोगों ने व्रत रखा हो वो तो सावधान रहे हीं लेकिन जिन लोगों ने व्रत नहीं रखा हो वो लोग भी इस बात का खास ध्यान रखें की नवरात्र के समय कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से बचना जरूरी है.

नवरात्र में इन बातों का रखें ध्यान

– नवरात्र के नौ दिनों तक सुबह जल्दी उठकर स्नान करके पूजा करें.
– पूजा के लिए मां दुर्गा की मूर्ती स्थापित करें और हर रोज ताजे लाल फूल चढ़ाएं.
– ध्यान रहे नौ दिनों तक काले कपड़े धारण ना करें.
– किसी भी तरह की चमड़े से बनी चीजें जैसे बैल्ट, बैग, पर्स और जूते-चप्पल का इस्तेमाल ना करें.
– व्रत करने वालों को दोपहर में सोना नहीं चाहिए अन्यथा व्रत का फल नहीं मिलेगा.
– नौ दिनों तक खाने में मीट, अंडा, प्याज और लहसुन ना खाएं.
– व्रत रखने वालों को अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
– नौ दिनों तक नींबू ना काटें क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है.
– नौ दिनों तक ना बाल कटवाएं और ना दाढ़ी मूंछ बनवाएं.
– शराब या किसी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए.
– सुबह-शाम नहा कर देवी मां की आरती करनी चाहिए.
– क्रोध और गाली-गलोच से बचें.

Chaitra Navratri 2019 Ghatasthapana muhurat: 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू, जानें घठ स्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

Navratri 2019 Puja Samagri: चैत्र नवरात्रि 2019 पूजा सामग्री और कलश स्थापना शुभ मुहूर्त

Tags

Advertisement