Chaitra Navratri 2019: चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरू, कलश स्थापना से पहले ये काम जरूर कर लें

Chaitra Navratri 2019: चैत्र नवरात्रि (चैत्र नवरात्र) 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. चैत्र महीने की प्रतिपदा के दिन नवरात्रि की कलश स्थापना होती है. जानिए चैत्र नवरात्रि घट स्थापना से पहले क्या-क्या काम करने चाहिए. साथ ही जानिए चैत्र नवरात्रि की पूजा सामग्री और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त.

Advertisement
Chaitra Navratri 2019: चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरू, कलश स्थापना से पहले ये काम जरूर कर लें

Aanchal Pandey

  • March 31, 2019 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. चैत्र नवरात्रि इस बार 6 अप्रैल से शुरू हो रही है. चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में देवी मां की आराधना की जाती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसे नए साल की शुरुआत के रूप में देखा जाता है. चैत्र महीने की पहली तिथि यानी प्रतिपदा को कलश स्थापना की जाती है और 9 दिनों तक देवी की आराधना की जाती है. हम आपको बता रहे हैं कि चैत्र नवरात्रि में घट स्थापना से पहले क्या-क्या तैयारियां करनी चाहिए. नवरात्र के शुरुआत में क्या काम करने चाहिए?

Chaitra Navratri 2019: क्या है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त-

चैत्र माह की प्रतिपदा को नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर लें. 6 अप्रैल को प्रतिपदा के दिन सुबह 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 21 मिनट तक कलश स्थापना का शुभ मुहुर्त है. इस मुहूर्त में ही घट स्थापना करें.

Chaitra Navratri 2019: चैत्र नवरात्रि के लिए पूजा सामग्री-

चैत्र नवरात्र में 9 दिन तक देवी मां की पूजा की जाती है, इसकी शुरुआत कलश स्थापना के बाद से हो जाती है. पूजा के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ती है. बेहतर होगा कि नवरात्र शुरू होने से पहले इनका इंतजाम कर लें तो आपके लिए सुविधाजनक हो जाएगा.

1. देवी मां की तस्वीर (यदि पूजा घर में नहीं है तो)
2. देवी मां के लिए साड़ी, दुपट्टा आदि वस्त्र
3. देवी मां के मंत्र, जाप और कहानी की किताब
4. जल के लिए कलश
5. गंगा जल
6. चंदन
7. नारियल
8. रोली (टीके के लिए)
9. मौली (हाथ पर बांधने के लिए)
10. चावल
11. कच्ची सुपारी
12. लौंग
13. इलायची
14. सिंदूर
15. अगरबत्ती और धूप
16. दीपक
17. घी
18. माचिस
19. बैठने के लिए आसन
20. थाली, कटोरी
21. रूई
22. केसर
23. शृंगार सामग्री

इनके अलावा पूजा के लिए रोजाना आपको कुछ ताजा सामग्री की भी जरूरत पड़ेगी-

1. ताजी आम री पत्तियां (पूजा के लिए शुभ मानी जाती हैं)
2. ताजा हरी घास (पूजा के लिए शुभ मानी जाती हैं)
3. पान के हरे और साफ पत्ते
4. मिठाई (प्रसाद के लिए)
5. फूल

Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू, गलती से भी ना करें ये काम, रहें सावधान

Chaitra Navratri 2019: चैत्र नवरात्रि 2019 डेट, पूजा विधि और मां दुर्गा के नौ स्वरुप

Tags

Advertisement