Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chaitra Navratri 2018 : मां दुर्गा के पाचंवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र

Chaitra Navratri 2018 : मां दुर्गा के पाचंवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र

Chaitra Navratri 2018 : नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है. इस देवी की पूजा करने से संतान प्राप्ति के लिए आराधना की जाती है. मां स्कंदमाता की पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र जानकर की जाती है. स्कंदमाता मां भगवती का 5वां स्वरूप है.

Advertisement
sankanmata puja vidhi
  • March 22, 2018 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज पांचवा नवरात्रि है, इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. मां स्कंदमाता को देवी दुर्गा का पांचवा रूप भी कहा जाता है. ज्ञात हो, नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. ये उपवास घर की सुख शांति, खुशियाली के लिए किए जाते हैं. स्कंद का अर्थ है कुमार कार्तिकेय. इसका सीधा अर्थ है कि माता पार्वती और भगवान शिव के बड़े पुत्र कार्तिकेय. यही भगवान स्कंद कुमार की माता है. जिसे स्कंद माता कहा जाता है.

स्कंदमाता की पूजा विधि
प्रात: काल उठकर स्नान करने के पश्चात् स्कंदमाता की पूजा की तैयारी करें. इसके लिए सबसे पहले स्कंदमाता की प्रतिमा स्थापित करें या ऐसी तस्वीर रखें जिसमें मां भगवती के नौ रूप हो. इस बाद मां को तिलक व मौली अर्पित करें. सुबह लौंग इलायची का जोड़, सुपारी इत्यादि पूजा में अवश्य शामिल करें. पूजा के लिए उपला गर्म करें और ज्योत लें इसके बाद इस पर लौंग इलायची का जोड़ा अर्पित करें. जल को उपले के चारो ओर चढ़ाएं. इसके बाद मां स्कंदमाता की कथा, दुर्गा चालसी व आरती करें. इसी तरह शाम को भी पूजा करें और मूंग के हलवे का भोग लगाएं.

मां स्कंदमाता शुभ मंत्र
या देवी सर्वभू‍तेषु स्कंदमाता रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

मां स्कंदमाता शुभ मुहूर्त
सुबह 08:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक

आज का राशिफल, 22 मार्च 2018: आज वृषभ राशि के जातकों के अधूरे काम होंगे पूरे

Tarot Card Horoscope 21 March 2018 : तुला राशि वाले क्रोध पर बरतें संयम वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में

Tags

Advertisement