नई दिल्ली: इस्लाम में रमजान महीनें का बहुत महत्व है. यह इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना है. रमजान महीना इस्लाम में शाबान महीने के बाद आता है, जो इस्लामिक कैलेंडर का आठवां महीना होता है. रमजान महीना इस्लामिक कैलेंडर का पवित्र महीना है. इस महीने में मुसलमान रोजा (उपवास) रखते हैं. जो शाम में मगरिब […]
नई दिल्ली: इस्लाम में रमजान महीनें का बहुत महत्व है. यह इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना है. रमजान महीना इस्लाम में शाबान महीने के बाद आता है, जो इस्लामिक कैलेंडर का आठवां महीना होता है. रमजान महीना इस्लामिक कैलेंडर का पवित्र महीना है. इस महीने में मुसलमान रोजा (उपवास) रखते हैं. जो शाम में मगरिब के समय शाम में सूरज डूबने के उपवास खोला जाता है.
इस महीने इस्लाम के अनुयायी रोजा रखने के साथ दिन की 5 नमाजों को पाबंदी के साथ अदा करते हैं. इसमें रात की नमाज जिसको इसा की नमाज कहा जाता है उसमें तरावी की नमाज होती है. तरावी रमजान के महीने में रात की नमाज अदा करने के बाद विशेष रुप से पढ़ी जाती है. इस महीने में दुनिया भर के मुसलमान ज्यादा से ज्यादा इबादत करते है. इस महीने को मुसलमानों के लिए मोक्ष का महीना माना जाता हैं.
भारत में रमजान का महीना इस साल में 12 अप्रैल से शुरु हुआ है. इस दिन से देश भर के मुसलमान रोजा रखना शुरु दिए हैं. दिन में 5 बार नमाज का आयोजन भी मस्जिदों में शुरु हो गया है. हम आपको आज ऐसे कार्य के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको रमजान के महीने में करने चाहिए. इसको करने से आप नेकी कमा सकते हैं.
इस्लाम में रमजान को पवित्र महीना कहा जाता है इसलिए इस महीने का विशेष महत्व है. इस महीने में आपको दिन में 5 बार नमाज अनिवार्य रुप से पढ़नी चाहिए. अपने जकात और फितरा को (एक प्रकार का इस्लामिक कर) को ईद से पहले जरुरतमंदो को अदा कर देनी चाहिए. ऐसा करने से ईश्वर आपके पाप को माफ कर देता है. इन कामों को करने से आपकी बहुत सारी मुरादें पूरी हो सकती हैं. रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा नेक काम करें. इस पाक महीने में ज्यादा से ज्यादा आपको गरीबों की मदद करनी चाहिए. जो गरीब है उसके खाने और इफ्तार का इंतजाम भी कर सकते हैं. किसी की बात को दिल से न लगाएं. लोगो की छोटी से छोटी गलतियों को माफ करें. अपने मन में बुरे ख्याल न आने दें. किसी की बुराई न करें.
रमजान के महीने में सऊदी अरब ने बार-बार उमराह करने पर लगा दिया बैन