Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Business Success Tips: कारोबार के अचूक टोटकों से खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला, बढ़ेगा रोजगार, बिजनेस में होगी तरक्की

Business Success Tips: कारोबार के अचूक टोटकों से खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला, बढ़ेगा रोजगार, बिजनेस में होगी तरक्की

Business Success Tips: हर एक व्यक्ति की चाहत होती है कि उसे कारोबार में खूब तरक्की मिले लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद असली फल नहीं मिल पाता है. माना जाता है कि अगर आपको कारोबार में किसी तरह का घाटा हो रहा है तो हो सकता है किसी ने आपके व्यपार को बांध दिया हो. इन सब परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ असरदार टोटके बताए गए हैं. अगर इन टोटकों को बिना टोक पूरा कर लिया तो कारोबरा से जुड़े जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगे.

Advertisement
Karobar Ke Totke
  • June 25, 2019 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अगर कोई व्यक्ति ज्यादा बीमार पड़ता है तो वह कितनी अच्छी खुराक खाए लेकिन उसे नहीं लगती है. ऐसी ही कुछ हालात मकान, दुकान, दफ्तर, फैक्ट्री और अन्य किसी कारोबार की भी होती है. जब कोई तुम्हारे व्यापार पर नजर लगा देता है या बांध देता है तो चलता हुआ काम भी अचानक ठप पड़ जाता है. अगर आपके साथ कभी ऐसी स्थिति आई तो समझ लें कि आपके काम धंधे को किसी की नजर लग गई या किसी जादू-टोने का शिकार हो गया है. इस अवस्था में आप सामान्य पूजा-पाठ के साथ दोनों में से किसी एक मंत्र का जप और दो-तीन टोटकों का प्रयोग करें. सामान्य रूप से भी इनमें से एकाध टोटका दुकान अथवा कार्यालय पर लगा लें, बुरी नजर से आपका कारोबार बचा रहेगा. इसी प्रकार कोई भी नया कारोबार धंधा शुरू करते समय भी इन टोटकों का प्रयोग जरूर करें जिससे भविष्य में कोई बाधा न आए.

करोबार में आ रही बाधा हटाने के असरदार उपाय

हर शुक्रवार को गरीब लोगों में गुड़ और चना बांटे. साथ ही शुक्रवार के दिन भुने हुए चन लें और गुड़ में मिलाएं. उनमें बच्चों की खट्टी मीठी गोलियां भी मिला दें और इस सामग्री को आठ साल तक के बच्चों में बांट दें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके रोजगार में बढ़ोतरी होगी.

बुधवार के दिन लड्डू लाएं और जो व्यक्ति रोजगार चलाता हो लड्डू सात बार उसके ऊपर से उतारकर रख दें. दूसरे दिन परिवार का कोई व्यक्ति सूरज उगने से पहले, जब तारे दिख रहे हों, उठे और उन लड्डुओं तकको किसी भी सफेद गाय को खिला दें और मुड़कर न देखें, रोजगार में सफलता मिलेगी.

कारोबार बंध दूर करने की साधना

सामग्री- गुलाल, गोरोचन, छारछबीला और कपूर काचरी

माला– कोई भी

समय– दिन या रात का कोई भी समय

आसन– कोई भी

जप संख्या– नित्य इक्कीस बार

अवधि– पांच दिन

मंत्र- ॐ दक्षिण भैरवाह भूत-प्रेत बन्ध, तंत्र- बंध, निग्रहनी, सर्वे शत्रु संहारिणी कार्य सिद्ध कुरु कुरु स्वाहा

सामग्री की सभी चीजों को बराबर मात्रा में लेकर, उन्हें पीसकर, मिलाकर मंत्र का इक्कीस बार उच्चारण करते हुए, यह मिली जुला पाउडर दुकान के सामने बिखेर देना चाहिए. इस प्रकार पांच दिन प्रयोग करने से कारोबार में लग रही बाधा दूर हो जाती है.

Elaichi ke Totke: इलायची के असरदार टोटकों से खुलेगी आपकी किस्मत, होगी पैसों की बारिश

Buri Nazar Ka Totka: बच्चों को लगी काली नजर का तोड़ है ये असरदार टोटका

Tags

Advertisement