Business success in New Year 2019: हर किसी की जीवन में सफलता पाने की इच्छा होती है. लेकिन कई तमाम प्रयासों के बावजूद कई लोगों को कारोबार और व्यापार में सफलता नहीं हासिल हो पाती है. कारोबार में लगातार गिरावट आनी शुरू हो जाती है. ऐसे में कई टोटकों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाकर मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
नई दिल्ली. एक बाजार में एक ही वस्तु की कई दुकानें होती हैं, परंतु उनमें एकाध बहुत अधिक चलती हैं, अधिकांश सामान्य रूप से चलती हैं, तो बेचारा कोई हाथ पर हाथ रखकर ही बैठा रहता है. इसी प्रकार समान स्तर पर एक ही वस्तु का उत्पादन करने वाले दो कारखानों में एक का उत्पादन और लाभ प्रतिवर्ष डेढ़- दो गुने तक बढ़ रहा होता है तो दूसरा निरंतर घाटा देते हुए अपना कारोबार बंद करने के लिए विवश हो जाता है.
इन दोनों अंतरों का कोई भी स्पष्ट कारण नजर ना आने की वजह से कोई इसे भाग्य का फेर कहता है तो कोई समय का चक्कर. वास्तव में यह चक्कर तो है, परंतु भाग्य या समय का नहीं, उन टोने टोटकों और यंत्रों का है जो सफल उद्योगति अथवा व्यापारी ने तो अपनाए लेकिन असफल होने वालों ने इस तरफ ध्यान तक नहीं दिया. इन उपायों को आजमा कर आपके जीवन से सभी संकट दूर हो जाएंगे और कारोबार में सफलता मिलेगी.
व्यापार वृद्धि कारक तंत्र
अगर आपका कारोबार ठीक से नहीं चल रहा और उसमें बाधाएं आ रही हों या आपके कारोबार को किसी दुश्मन ने बांध दिया हो या उन पर कोई तांत्रिक प्रयोग कर दिया गया हो अथवा दुकान पर कम ग्राहकों के चलते आमदनी कम हो गई तो होली की रात्रि ये उपाय काफी असरदार साबित होगा.
इस चमत्कारी टोटके की सफलता के लिए एक हाथ लंबा सूती का लाल कपड़ा बिछाएं और काले तिल की ढेरी बना दें और उसपर एक दीया जला दें. इस दीये में किसी भी तरह का तेल भर दें. फिर दीपक के सामने सात लौंग, सात इलायची और सात लाल मिर्च रख दें और दीपक के तेल में एक सियार सिंगी डाल दें, जो कि तेल में डूबी हुई हो. इसके बाद इस दीपक के आगे हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि अगर किसी ने मेरा व्यापार बांध दिया हो तो दूर हो जाए और मेरा कारोबार दिन दौगुना फैलने लग जाए. इसके बाद साध वहीं पर बैठकर नीचे लिखे मंत्र का जाप करें.
ॐ हनुमंत वीर, रखो हद थीर, करो यह काम, वैपार बढ़े, तंतर दूर हो, टण्टा टूटे। ग्राहक बढ़े , कारज सिद्ध होय, न होय तो अंजनी की दुहाई।
जब एक घंटे तक मंत्रों का जाप हो जाए, तब दिया बुझा दें और दीपक, सियार, सिंगी, तेल तथा अन्य वस्तुओं के साथ पोटली में बांध दें. उस पोटली को सड़क के साथ उस स्थान पर रख दें, जहां पर दो सड़कें आकर मिलती हैं. यह पोटली रखने के बाद वापिस अपने घर पर लौट आवें और हाथ-पैर धो लें. ऐसा करने से कारोबार संबंधित बाधाएं दोष दूर हो जाएगा और दूसरे दिन से ही कारोबार में उन्नति अनुभव होने लगेगी.