Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Business Succes Tips: कारोबार के ये असरदार टोटके खोल देंगे बंद किस्मत का ताला, छप्पड़ फाडकर बरसेगा पैसा

Business Succes Tips: कारोबार के ये असरदार टोटके खोल देंगे बंद किस्मत का ताला, छप्पड़ फाडकर बरसेगा पैसा

Business Succes Tips: अगर आप लगातार अपने गिरते जा रहे काम से परेशान हैं और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो कई ऐसे असरदर टोटके और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाकर आपकी व्यापार संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Advertisement
Karobar Ke Totke
  • January 7, 2019 10:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एक बाजार में एक ही वस्तु की कई दुकानें होती हैं, लेकिन उनमें एक दो तो बहुत ज्यादा चलती हैं तो कोई दुकानदार हाथ पर हाथ रखे खाली बैठा ग्राहकों के इंतजार में समय गुजार देता है. शास्त्रों में कारोबार में तरक्की के कई असरदार टोटके और उपाय बताए गए हैं. एक बार जिसने भी इन्हें अपना लिया, उसका कारोबार तेजी से रफ्तार पकड़ लेगा.

व्यापार वृद्धि कारक तंत्र
अगर आपका कारोबार ठीक नहीं चल रहा है और आमदनी बिल्कुल कम हो गई है तो होली की रात अपने सामने एक हाथ लंबा सूती लाल कपड़ा बिछा लें और उस पर काले तिल की ढेरी बनाकर दिया जला दें. इस दिए में किसी भी प्रकार का तेल भरा जा सकता है. फिर दीपक के सामने सात लौंग, सात इलायची तथा साल लाल मिर्च रख दें और दीपक के तेल में एक सियार सिंगी डाल लें, जो तेल से डूबी रहे.

इसके बाद इस दीपक के आगे हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि यदि किसी ने मेरा कारोबार बांध दिया हो तो वह दूर हो जाए और मेरा कारोबार में बढ़ोतरी हो. फिर नीचे लिखे मंत्र का जाप करें

ॐ हनुमन्त वीर, रखो हद थीर, करो यह काम, वैपार बढ़े, तंतर दूर हो, टण्टा टूटे। ग्राहक बढ़ें, कारज सिद्ध होय, न होय तो अंजनी की दुहाई

एक घंटे तक मंत्र का जाप हो जाए तो दिया बुझा दें और दीपक, सियार सिंगी, तेल और अन्य चीजों को एक साथ बांध दें. जिसके बाद इस पोटली को सड़क के उस स्थान पर रखें जहां दो सड़कें मिलती है. पोटली रखने के बाद वापस घर लौटकर हाथ-पैर धो लें. ऐसा करने से कारोबार से संबंधित सभी दोष दूर हो जाएंगे और दूसरे दिन से ही कारोबार में उन्नति का अनुभव होने लगेगा. यह अपने आप में श्रेष्ठ और सफल प्रयोग है.

Husband Wife Relationship: सावधान! पति की उम्र लंबी करने वाला सिंदूर ही ना बन जाए आपकी जान का दुश्मन

Love Rashifal 2019: 2019 में इन राशियों की लव लाइफ हो जाएगी रोमांटिक, मिलेगा पार्टनर का साथ

Tags

Advertisement