नई दिल्ली. जीवन में हर किसी व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके सिर पर भगवान की कृपा बरसती रहे और किसी तरह की कोई परेशानी सामने न आए. इसके लिए शिव जी का पवित्र सावन का महीना काफी ज्यादा श्रेष्ठ माना गया है. सावन में जिस तरह सोमवार के व्रत का खास महत्व है उसी तरह बुधवार पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि सावन में बुधवार की पूजा के बाद गणेश जी का विशेष आशिर्वाद मिलता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि धन प्राप्ति के लिए सावन के बुधवार के असरदार उपाय.
सावन के बुधवार को अमरूद का पौधा लेकर गणेश जी मंदिर में जाएं और भगवान के चरणों में एक देसी घी का दीप जलाकर आयू के अनुपात इस प्रभावी मंत्र का जाप जरूर करें- ”गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः” मंत्र जाप करने के बाद अमरूद के पौधे को घर में लाकर किसी मिट्टी के गमले में लगा दें. आने वाले दिनों में पौधे की देखबाल करें, समय से पानी देते रहें और सूखने न दें. जो भी इस पौधे पर पहला फल आएगा उसे गणेश जी मंदिर में अर्पित करें. माना जाता है कि फल को चढ़ाने के बाद गणपति जी भक्तों के सभी दुख दूर कर देंगे.
इस उपाय को लेकर कहा जाता है कि जब तक पौधे पर फल नहीं आता, उस समय तक आर्थिक तंगी रहती है. लेकिन जैसे ही पहले अमरूद गणेश जी के चरणों में चढ़ता है तो उसके सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं अगर व्यक्ति को धन पाने की ज्यादा लालसा है तो इस पेड़ का फल हर रोज गणेश जी के मंदिर में जाकर चढ़ाएं. इसके साथ ही उपरोक्त दिव्य मंत्र का जाप करें.
मान्यता है कि सौन्दर्य पाने के लिए यह उपाय असरदार है. सौन्दर्य पाने के लिए पौधे को तने में एक हरे रंग का कपड़ा बांध दें और बुधवार के दिन कपड़े को दूध के बर्तन में रख दें. जिसके बाद श्री गणेश के मंदिर में जाकर दूध को भगवान के चरणों में निचोड़ दें.
Family Guru Jai Madaan: पति की बालों से कैसे पता चलेगा धोखा देंगे या नहीं
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…