Budhwar Ke Totke: गणेश जी की पूजा-अराधना बुधवार के दिन की जाती है. गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहा जाता है. अगर बप्पा का आशिर्वाद किसी पर बरस जाए तो उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
नई दिल्ली. शंकर भगवान के पुत्र गणेश जी की पूजा-अराधना का बुधवार के दिन विधान है. मान्यता है कि किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा जरूर करें. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और शुरू होने जा रहा काम काफी शुभ होता है.
इसी वजह से गणेश भगवान को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. माना जाता है कि अपने जिस भक्त से गणेश जी प्रसन्न हो जाएं उनके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और उनके ऊपर भगवान की कृपा बरसती है.
बुधवार के दिन विधि अनुसार गणेश जी की पूजा करने से लाभ मिलता है और धन प्राप्ति समेत नौकरी-रोजगार संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी तरह की परेशानी से गुजर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं बुधवार पूजा विधि और लाभ के उपाय.
जानिए बुधवार की पूजा विधि
सबसे पहले सुबह उठकर नहा लें और साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर पूजन की तैयारी करें. जिसके बाद एक तांबे का लौटा लेकर गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करें. ध्यान रहे कि पहले आप मूर्ति की सही तरह से साफ-सफाई कर लें. इतना ही नहीं, अगर हो सके तो बुधवार के दिन बप्पा की पूजा के लिए उत्तर दिशा की ओर बैठें.
भगवना की पूजा की थाली में धूप, फूल, दीप, चंदन और कपूर आदि सामग्री रखें और पूजा के अंत में गणेश जी को प्रसाद स्वरूप मोदक अर्पित करें. फिर मन ही मन में गणेश जी का ध्यान करते हुए 108 बार ”ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें.
जानिए बुधवार के चमत्कारी उपाय
अगर आपके जीवन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और सुख-शांति की चाहत है तो बुधवार के दिन गणेश जी गुड़ और घी का भोग लगाएं फिर उसे गाय माता को खिला दें. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति दूर होगी और परिवार में मां लक्ष्मी का प्रवेश होगा. साथ ही सुख-शांति की बढ़ोतरी होगी.
Ravivar ke Totke: रविवार के ये असरदार उपाय चमका देंगे भाग्य, दूर होंगे संकट, होगी धन की बारिश