नई दिल्ली: आज बोधि दिवस(8 दिसंबर)(Buddha Temples In India) के मौके पर जानें महात्मा गौतम बुद्ध के प्रसिद्ध मंदिर के बारे में। वैसे तो पूरी दुनिया में गौतम बुद्ध के अनेकों मंदिर हैं लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के 6 मुख्य बौद्ध मंदिरों की। बिहार महाबोधि मंदिर सबसे पहले बात करते हैं बिहार में […]
नई दिल्ली: आज बोधि दिवस(8 दिसंबर)(Buddha Temples In India) के मौके पर जानें महात्मा गौतम बुद्ध के प्रसिद्ध मंदिर के बारे में। वैसे तो पूरी दुनिया में गौतम बुद्ध के अनेकों मंदिर हैं लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के 6 मुख्य बौद्ध मंदिरों की।
सबसे पहले बात करते हैं बिहार में बसे बोधगया में महाबोधि मंदिर(Buddha Temples In India) कि। यह मंदिर बौद्धों के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है। बता दें कि यहां बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। वह पेड़ अभी भी मुख्य मंदिर के अंदर है।
यह मंदिर वाराणसी के पास बसा सारनाथ मंदिर। यह मंदिर बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है। जानकारी के मुताबिक यहां बुद्ध ने अपने शिष्यों को अपना पहला उपदेश दिया था।
कुशीनगर का द वाट थाई मंदिर यह मंदिर बेहद ही सुंदर मंदिर है। इस मंदिर को आध्यात्मिक केंद्र कहा जाता है और ये मंदिर किसी खजाने से कम नहीं है।
लेह में स्थित यह रेड मैत्रेय मंदिर है। बता दें कि ये धार्मिक स्थल थिकसे मठ का एक हिस्सा है और यह मंदिर में भगवान बुद्ध की 49 फुट ऊंची प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है।
कुशीनगर में स्थित महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण मंदिर है। बता दें कि यहां भगवान बुद्ध की मूर्ति देख कर आप हैरान रह जाएंगे आप क्योंकि यहां भगवान लेटे हुए हैं।
अरुणाचल प्रदेश में स्थित गोल्डन पैगोडा मंदिर है। यह मंदिर अपने 12 गुंबद से लोगों को आकर्षित करता है।
यह भी पढ़े: पाई-पाई लौटानी पड़ेगी ये मोदी की गारंटी है… कांग्रेस नेता के यहां 200 करोड़ कैश मिलने पर बोले पीएम