Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Bhai Dooj 2019: जानें भाई दूज शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, इस तरह करें पूजा

Bhai Dooj 2019: जानें भाई दूज शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, इस तरह करें पूजा

Bhai Dooj 2019: भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज इस बार 29 अक्टूबर को पड़ रहा है. भाई दूज के दिन बहनें भाई अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना करती है. यह त्योहार भी रक्षाबंधन के सामान होता है. जानिए क्या है भाई दूज शुभ मुहूर्त, भाई दूज महत्व और तिथि

Advertisement
know shubh muhurat of Bhai Dooj 2019, Date, Puja Timings
  • October 28, 2019 11:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भाई बहन के प्रेम का त्योहार बाई दूज इस बार 29 अक्टूबर को पड़ रहा है. दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है, भाई दूज के दिन बहन अपने भाई की रक्षा के लिए पूजा करते है, भाई दूज का त्योहार भी रक्षाबंधन की तरह होता है. भाई दूज के दिन बहने नारियल भाई को देकर टीका करती है, टीका करने के बाद बहने भाई आरती करती करती है, बदले में भाई अपने बहन को गिफ्ट देती है.

पूजा विधि

भाई दूज के दिन सबसे बहने बहने स्नान करने के बाद चावल के आटे का चौक तैयार करें. इस चौक पर भाई को बैठा कर भाईदूज की पूजा करती है. भाई दूज के दिन हथेली पर चावल का घोल लगाएं, इसके बाद भाई को तिलक लगाए है. इसके बाद भाई को कलावा बांधे और हाथ में सूखा नारियल दें. अंत में आरती उतारने के बाद भाई का मुंह मीठा करें.

भाई दूज शुभ मुहूर्त

इस साल 29 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से द्वितीया तिथि आरंभ हो रही है. शास्त्रों के अनुसार भाई दूज का त्योहार सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले मनाना चाहिए. लाभ चौघड़िया के समय भाई दूज का त्योहार बहुत ही शुभ माना जाता है. शुभ चौघड़िया सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर शुरु होगा, दिन के 12 बजे 5 मिनच तक लाभ चौघड़िया का समय रहेगा. यह समय भाई दूज पूजन के लिए सबसे अधिक उत्तम है.

भाई दूज शुभ मुहूर्त प्रारंभ- दोपहर 12 बजकर 5 मिनट.

भाई दूज शुभ मुहूर्त समाप्त- दोपहर 4 बजकर 14 मिनट.

शुभ मुहूर्त की कुल अवधि- 2 घंटे 17 मिनट.

Chath Puja 2019 Date : महापर्व छठ की शुरुआत कब हुई और भगवान राम ने सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत में क्या किया था, जानें पहली कहानी

Chatth Puja Patna App: बिहार में छठ पर्व के लिए खास एप हुआ लॉन्च, घर बैठे मिलेगी छठ पूजा, घाट से मिलेगी पूरी जानकारी

https://youtu.be/k3fi2hQSa7Y

Tags

Advertisement