Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Bhai Dooj 2018: भाई दूज तिथि, महत्व और शुभ मुहूर्त, इस तरह बहनें करें पूजा

Bhai Dooj 2018: भाई दूज तिथि, महत्व और शुभ मुहूर्त, इस तरह बहनें करें पूजा

Bhai Dooj 2018: भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज इस बार 9 नवंबर को पड़ रहा है. इस दिन बहनें भाई की पूजा करती हैं व उनके लिए कामना करती है. यह त्योहार भी रक्षाबंधन के सामान होता है. जानिए क्या है भाई दूज शुभ मुहूर्त, भाई दूज महत्व और तिथि.

Advertisement
Bhai Dooj 2018 Date
  • October 30, 2018 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली महोत्सव के पांचवे दिन भाई दूज 2018 का त्योहार मनाया जाता है. इस बार भाई दूज 9 नवंबर को पड़ रहा है.दिवाली के बाद भाई दूज का पर्व आता है जब बहनें भाई की रक्षा के लिए इस दिन भाई पूजा करती है. यह त्योहार भी रक्षाबंधन की तरह होता है. भाई दूज बहन भाई के प्यार का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें नारियल, रौली, मौली व आरती करती हैं. बदले में भाई बहन को गिफ्ट देते हैं.

भाई दूज 2018 पूजा विधि
भाई दूज के दिन सबसे पहले बहनें स्नान आदि कर लें और चावल के आटे से चौक तैयार करें. इस चौक पर भाई बैठें और भाई दूज की पूजा शुरू करें. भाई की हथेली पर चावल का घोल लगाएं. इसके बाद भाई को तिलक लगाएं और फूल, पान, मुद्रा, आदि भाई को दें. साथ ही इस दौरान मंत्र उच्चारण करें. भाई को कलावा बांधे और हाथ में सूखा नारियल दें. अंत में आरती उतारने के बाद भाई का मुंह मीठा करें.

https://www.youtube.com/watch?v=k8ljE4FlKLo

Bhai Dooj Shubh Muhurat 2018: भाई दूज शुभ मुहूर्त
भाई दूज तिथि- 7 नवंबर 2018
भाई दूज शुभ मुहूर्त प्रारंभ- दोपहर 1 बजकर 10 मिमट.
भाई दूज शुभ मुहूर्त समाप्त- दोपहर 3 बजकर 27 मिनट.
शुभ मुहूर्त की कुल अवधि- 2 घंटे 17 मिनट.

Diwali 2018 Date : दिवाली 2018 तिथि, कैलेंडर और ये लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2018 shopping muhurat: धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त, जानिए कब करनी है लक्ष्मी पूजा

Tags

Advertisement