Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Bhadrapada Purnima 2019 Date Calendar: जानें इस साल कब है भाद्रपद पूर्णिमा, यहां पढ़ें भगवान सत्यनारायण व्रत का महत्व और पूजा विधि

Bhadrapada Purnima 2019 Date Calendar: जानें इस साल कब है भाद्रपद पूर्णिमा, यहां पढ़ें भगवान सत्यनारायण व्रत का महत्व और पूजा विधि

Bhadrapada Purnima 2019 Date Calendar: इस वर्ष 14 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा, हिन्दू धर्म में भाद्रपद पूर्णिमा का काफी महत्व है. भाद्रपद पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा की जाती है और मान्यता है कि इस दिन व्रत रखते हैं तो सभी दुख दूर हो जाते हैं. इस दिन से पितरों के लिए श्रद्धा प्रकट करने के लिए श्राद्ध पक्ष की भी शुरू हो जाते हैं, जो अश्विन अमास्या तक चलते हैं.

Advertisement
Bhadrapada Purnima 2019 Date Calendar
  • July 25, 2019 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.Bhadrapada Purnima 2019 Date Calendar: हिन्दू पंचांग में भाद्रपद महीने को काफी महत्वपूर्ण माना गया है और इस माह में पड़ने वाली भाद्रपद पूर्णिमा का भी विशेष महत्व है. भाद्रपद पूर्णिमा खास इसलिए है क्योंकि इसी पूर्णिमा से पितृ पक्ष यानी कि श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो जाती है, जो अश्विन अमावस्या पर समाप्त होते हैं. इसके अलावा भाद्रपद पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा की जाती है और लोग उसका व्रत रखते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं. माना जाता है कि सत्यनाराण भगवान की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और घर में सुख समृद्धि आती है. इस बार यह पूर्णिमा 14 सितंबर को आने वाली है.

हिन्दू धर्म में कई सारी पूर्णिमा की तारीख को अहम बताया गया है, लेकिन भाद्रपद पूर्णिमा को बहुत खास होती है. भाद्रपद पूर्णमा के दिन चंद्रमा उत्तर भाद्रपद या पूर्व भाद्रपद नश्रत्र में होता है, जिसकी वजह से इस दिन पड़ने वाली पूर्णिमा को भाद्रपद पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन से अपने पूर्वजों को श्रद्धा प्रकट करने के लिए श्राद्ध पक्ष का पखवाड़ा शुरू हो जातें हैं, जो अश्विम अमावस्या तक रहता है. मान्यता है कि इस दिन सत्यनारायण का व्रत करने से व्यक्ति के सभी दुखों की समाप्ती हो जाती है और उसके जीवन में पद और प्रतिष्ठा बढ़ जाती है.

कैसे करें भाद्रपद पूर्णिमा व्रत 2019
ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद पूर्णिमा का व्रत करने से सभी कष्टों को निवारण हो जाता है. भाद्रपद पूर्णिमा व्रत करने के लिए पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर व्रत का संकल्प लें और किसी पवित्र नदी, कुंड आदि में स्नान करें. पूजा स्थल की साफ सफाई करें वहां पर सत्यनारायण भगवान की प्रतिमा को रखें. इसके बाद भगवान सत्यनारायण भगवान की पूजा के लिए पंचामृत तैयार करें. प्रसाद के लिए गेंहू के आटे और चीनी से बने चूरमा का प्रयोग करें. इसके बाद सत्यनारायण कथा को विधिवध तरीके से कथा को सुनें. इसके बाद मां लक्ष्मी, भगवान शिव, मां पार्वती और ब्रह्मा की आरती करने के बाद प्रसाद को वितरति करें.

भाद्रपद पूर्णिमा 2019 तारीख
इस साल भाद्र पद पूर्णिमा अंग्रेजी कलेंडर के मुताबिक 14 सितंबर को है.
पूर्णिमा आरंभ तिथि – 13 सितंबर 2019 को 07:37:13 बजे
पूर्णिमा समाप्त तिथि – 14 सितंबर 2019 को 10:04:34 बजे

Kartik Purnima 2019 Date Calendar: इस साल कब है कार्तिक पूर्णिमा 2019, जानें तारीख, महत्व, पूजा विधि समेत पूरी जानकारी

Rama Ekadashi 2019 Date Calendar: रमा एकादशी कब है, रमा एकादशी पूजा विधि, समय और व्रत कथा के बारे में जानिए

Tags

Advertisement