नई दिल्लीः हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। ऐसे में आइए जानें कि फरवरी महीने में वसंत पंचमी का पर्व किस दिन मनाया जाएगा। साथ ही जानते हैं कि देवी सरस्वती की कृपा प्राप्ति के लिए इस दिन क्या और कैसे करना चाहिए।
माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी। बता दें इसका समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, वसंत पंचमी 14 फरवरी, बुधवार के दिन मनाई जाएगी। इस दौरान पूजा का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार होगा।
बता दें सुबह 07 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक पूजा का मुहूर्त है।
बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। इसके बाद साफ कपड़े पहनें। इस दिन पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनना ठीक रहता है। फिर पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ किया जाता है। इसके बाद चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। इसके बाद देवी को मालाओं से सजाते हैं और अक्षत, पीला लॉलीपॉप, चंदन आदि चढ़ाते हैं। पूजा के दौरान देवी सरस्वती को पीले फूल और पीला मिश्रण चढ़ाया जाता है। अंत में अपने परिवार के साथ देवी सरस्वती की आरती करें और सभी को प्रसाद वितरित करें।
बता दें सरस्वती या कुन्देन्दु देवी सरस्वती को समर्पित बेहद प्रसिद्ध स्तुति है, जो सरस्वती स्तोत्रम का एक अंश भी माना जाता है । इस सरस्वती स्तुति का पाठ वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के समय अवश्य रूप से करना चाहिए। ऐसा करने से साधक को मां सरस्वती की कृपा प्राप्त हो सकती है।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…