Banana Tree Puja Thursday: हिंदू धर्म में केले के पेड़ को काफी पवित्र माना गया है. शादी से लेकर कई तरह के मांगलिक कार्यों में केले के पेड़ का इस्तेमाल होता है. माना गया है कि विष्णु जी को केले का पौधा काफी ज्यादा प्रिय होता है. साथ ही केले के पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है जिससे सभी आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.
नई दिल्ली. केले के पेड़ को हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना गया है. हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक कार्य करने के लिए पेड़ का प्रयोग किया जाता है. रीति रिवाजों के अनुसार, केले के पेड़ का प्रयोग शादी के मंडप में भी होता है. वहीं काफी लोग गुरुवार के दिन पेले के पेड़ की पूजा करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के पेड़ की पूजा क्यों की जाती है? साथ ही गुरुवार को केले का पेड़ क्यों पूजा जाता है.
दरअसल सप्ताह में प्रतिदिन अलग-अलग देवी देवताओं की पूजा की जाती है. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. माना जाता है कि अगर विष्णु जी की कृपा किसी के ऊपर बरसती है तो उस शख्स के जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. कहा गया है कि केले का पौधा भगवान विष्णु का काफी प्रिय है और इसी पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है. इसी वजह से गुरुवार के दिन विष्णु जी के प्रिय केले के पेड़ की पूजा का विधान बताया गया है.
मान्यता है कि अगर लोग गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करते हैं तो भगवान विष्णु उससे काफी जल्दी प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि इस दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है तो व्यक्ति के जीवन में कभी आर्थिक संकट नहीं आता है. इसके साथ केले के पेड़ पूजने वाले व्यक्ति की आमदनी का जरिया बढ़ता है. दूसरी ओर गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा से माता लक्ष्मी भी काफी ज्यादा प्रसन्न होती हैं. बता दें कि गुरुवार के दिन व्यक्ति दाल, गुड़ और हल्दी की गांठ को केले को समर्पित करें.
Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय सभी संकट को करेगा दूर
Family Guru Jai Madaan: सुख समृद्धि और साख बढ़ाने वाला महाउपाय