नई दिल्ली: हिंदू धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन(Ayodhya Ram Mandir) सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी। क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे। श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में है। 15 जनवरी से 22 जनवरी तक कई अनुष्ठान होंगे। चलिए अब जानते हैं राम मंदिर के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल, प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त।
– 15 जनवरी 2024: जानकारी दे दें कि मकर संक्रांति पर खरमास खत्म हो रहे हैं। इस दिन रामलला के विग्रह यानी श्रीराम के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।
– 16 जनवरी 2024: इस दिन से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा।
– 17 जनवरी 2024: इस दिन से रामलला की प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा।
– 18 जनवरी 2024: इस दिन से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी।
– 19 जनवरी 2024: बता दें कि इस दिन राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना की जाएगी।
– 20 जनवरी 2024: इस दिन राम मंदिर के गर्भगृह को 81 कलश, जिसमें अलग-अलग नदियों के जल इक्ट्ठा किए हैं उनसे पवित्र किया जाएगा।
– 21 जनवरी 2024: इस दिन यज्ञ विधि में विशेष पूजन और हवन के बीच राम लला का 125 कलशों से दिव्य स्नान होगा।
– 22 जनवरी 2024: इस दिन प्राण प्रतिष्ठा होनी है।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर(Ayodhya Ram Mandir) के लिए करीब पांच शताब्दियों का इंतजार खत्म होने वाला है। इस दौरान राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापना के लिए 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से, 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त रहेगा।
यह भी पढ़े:
http://USA: चीन के जासूसी गुब्बारे ने इंटरनेट की सहायता से बीजिंग भेजी थी खुफिया जानकारी, जांच में खुलासा
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…