Ayodhya Ram mandir : श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश जी के मुताबिक, रामलला की संध्या आरती में शामिल होने के लिए केवल 30 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उन्हें पास जारी किए जाएंगे.
नई दिल्ली: अयोध्या में राममंदिर की आधारशिला रखने के बाद अब राम लला के दर्शन करने वालों का तांता लग चुका है, अयोध्या नगरी राम भक्तों से भरी रहती है, लोग काफी दूर से राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या आते हैं, ऐसे में अब अयोध्या से राम भक्तों के लिए एक खुशखबरी आई है, अब भक्त अयोध्या में राम लला के दर्शन के साथ संध्या आरती में भी हिस्सा ले सकते हैं, जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं, लेकिन अभी सिर्फ 30 श्रद्धालु ही आरती में शामिल हो सकते हैं लेकिन बाद में इस संख्या को बढ़ाया जा सकता है. रामलला की संध्या आरती में हर रोज 30 भक्त शामिल हो सकते हैं, इस आरती में शामिल होने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पास जारी किए जाएंगे, जिसके बाद ही भक्तजन आरती में शामिल हो पाएंगे.
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश जी के मुताबिक, रामलला की संध्या आरती में शामिल होने के लिए केवल 30 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उन्हें पास जारी किए जाएंगे, सभी श्रद्धालुओं को पास लेने के लिए अपनी जानकारी देनी होगी, पास मिलने के बाद श्रद्धालुओं को शाम 6 बजे श्रीरामजन्मभूमि परिसर के अंदर प्रवेश मिलेगा और 15 मिनट तक भक्त अंदर रहकर भगवान श्रीराम के बचपन के रूप का दर्शन कर सकेंगे और आरती में शामिल हो सकेंगे.
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश जी ने बताया कि जो पास श्रद्धालुओं को जारी किया जाएगा वह बारकोड से सुरक्षित रहेगा और केवल 30 श्रद्धालुओं को आरती में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी लेकिन बाद में धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर ट्रस्ट के पदाधिकारी विचार विमर्श करेंगे.
Shukarwar Ke Upay: शुक्रवार के दिन करें ये 5 उपाय, साल भर होगी धन की बरसात