Astro: हमारे सनातन धर्म में अब मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में शादी-विवाह के तमाम शुभ मुहूर्त निकल चुके हैं. ज्योतिष व पंचाग के अनुसार, इस वर्ष शादी/ लगन के कुछ शुभ संयोग ही बचे हैं. अब शादी-विवाह के मौसम में आपके परिजनों, दोस्तों और शुभचिंतकों के घरों में भी विवाह आयोजित […]
Astro: हमारे सनातन धर्म में अब मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में शादी-विवाह के तमाम शुभ मुहूर्त निकल चुके हैं. ज्योतिष व पंचाग के अनुसार, इस वर्ष शादी/ लगन के कुछ शुभ संयोग ही बचे हैं. अब शादी-विवाह के मौसम में आपके परिजनों, दोस्तों और शुभचिंतकों के घरों में भी विवाह आयोजित किये जाएंगे। इनख़बर के इस अध्यात्म ब्लॉग में हम आपको ज्योतिष व पंचाग के अनुसार, तय किये गए शुभ मुहूर्त और तारीखों के बारे में बताने वाले हैं:
ज्योतिष जानकारों के अनुसार, इस वर्ष ब्याह-शादी के लिए नवंबर माह में निम्न शुभ-विवाह मुहूर्त निकाले गए हैं:
24 नवंबर 2022 : सुबह 6:51 से लेकर शाम 7:37 तक
25 नवंबर 2022 : सुबह 10.45 से अगली सुबह 06.52 तक
27 नवंबर 2022 : रात 09.34 से अगली सुबह 06.54 बजे तक
28 नवंबर 2022 : सोमवार को सुबह 06.54 – सुबह 10.20 तक
आपको बता दें, नवंबर माह की तरह ही दिसंबर, 2022 में भी शादी के लिए निम्न चार शुभ-विवाह मुहूर्त निकाले गए हैं:
2 दिसंबर 2022 : सुबह 7.30 बजे से अगले दिन की सुबह 06.58 बजे तक
7 दिसंबर 2022 : रात 08.46 से अगले दिन की सुबह 07.01 बजे तक
8 दिसंबर 2022 : सुबह 07.01 से अगले दिन की सुबह 07.02 बजे तक
9 दिसंबर 2022 : सुबह 07.02 – दोपहर 02.59 बजे तक
ज्योतिष जानकारों के अनुसार, कोई भी माह एवं वर्ष हो शुक्र के अस्त होने पर विवाह के तमाम शुभ-योग समाप्त हो जाते हैं. इसके तहत, 30 सितम्बर को शुक्र अस्त हुए और 21 नवंबर को उदय हो रहे हैं. इसके 3 दिन बाद से ही विवाह के शुभ मुहूर्त मिलने शुरू हो रहे हैं. मान्यता है कि शुभ समय में शादी के बंधन में बंधने वालों की वैवाहिक जिंदगी पर माता रानी की कृपा बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)