Advertisement

Astro Upaay: सुबह की पूजा में ध्यान रखें ये 3 बातें, पूरी होगी मनचाही इच्छा

Astro Upaay: हमारे सनातन हिन्दू धर्म में पूजा का विशेष महत्व है. माना जाता है कि जो लोग प्रतिदिन पूजा करते हैं उन पर भगवान की कृपा बनी रहती है. लेकिन पूजा की भी एक विधि होती है. तदनुसार पूजा की जाए तो ही फल की प्राप्ति होती है. जाने-अनजाने में कई बार पूजा करते […]

Advertisement
Astro Upaay: सुबह की पूजा में ध्यान रखें ये 3 बातें, पूरी होगी मनचाही इच्छा
  • December 5, 2022 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Astro Upaay: हमारे सनातन हिन्दू धर्म में पूजा का विशेष महत्व है. माना जाता है कि जो लोग प्रतिदिन पूजा करते हैं उन पर भगवान की कृपा बनी रहती है. लेकिन पूजा की भी एक विधि होती है. तदनुसार पूजा की जाए तो ही फल की प्राप्ति होती है. जाने-अनजाने में कई बार पूजा करते समय गलतियां हो जाती हैं, इसलिए इसका बुरा असर होता है. आज हम आपको बताते हैं कि सुबह पूजा करने का सही तरीका क्या है.

 

• अपने घर से नकारात्मकता को दूर भगाने और शुभ फल प्राप्त करने के लिए सुबह और शाम एक दीपक जरूर जलाएं। ऐसे में भगवान अपने भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं. इससे आपके घर में बरकत होती है.

 

• ध्यान रहें कि जब सुबह के समय पूजा करें तो इस समय समय जमीन पर न बैठें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूजा के समय बैठने के लिए आपको आसन का प्रयोग करना चाहिए। इससे न केवल आपका पंथ सफल होगा बल्कि आपके घर-परिवार की दरिद्रता भी दूर होगी। आसन साफ ​​होना चाहिए।

 

• मान्यता है कि सूर्य एक शाही देवता हैं. जिस पर भी सूर्य की कृपा होती है, उसका भाग्य चमक उठता है इसलिए आप नित्य सुबह सूर्य को अर्घ्य दें लेकिन सूर्योदय के एक घंटे के भीतर जल देना फलदायी होता है. ऐसा करने से आपके घर में खुशहाली आती है.

 

• सुबह पूजा करने से पहले आप अपने घर की साफ-सफाई करें। इसके बाद आप नहा-धोकर ही पूजा करें। बिना स्नान किए पूजा करना तो महापाप है. ऐसा करने से उस घर में दरिद्रता का वास होता है और मंदिर भी अपवित्र हो जाता है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

धर्म : जानिए धूप जलाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे!

 

 

 

Advertisement