Good Luck Tips: हमारे हिन्दू धर्म, ज्योतिष व वास्तु शास्त्र में शुभ एवं अशुभ कार्यों का उल्लेख किया गया है. इसके साथ ही कुछ प्रतीकों को पूजनीय माना गया है. मान्यता के अनुसार, इनकी पूजा और इनसे जुड़े उपाय आपके जीवन में महालक्ष्मी का वास एवं सौभाग्य लाता है. इनख़बर के इस अध्यात्म लेख में […]
Good Luck Tips: हमारे हिन्दू धर्म, ज्योतिष व वास्तु शास्त्र में शुभ एवं अशुभ कार्यों का उल्लेख किया गया है. इसके साथ ही कुछ प्रतीकों को पूजनीय माना गया है. मान्यता के अनुसार, इनकी पूजा और इनसे जुड़े उपाय आपके जीवन में महालक्ष्मी का वास एवं सौभाग्य लाता है. इनख़बर के इस अध्यात्म लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्रभावी उपाय बताने वाले हैं जिसे नित्य सुबह करने से आपको शर्तिया ही अपने जीवन में सफलता मिलती है.
हिन्दू धर्म के अनुसार, गाय को माता का स्थान दिया गया है. सनातन काल से ही गाय की पूजा की जाती है. गाय एवं गाय से जुड़ी हर चीज जैसे दूध, गौ मूत्र, गोबर को भी बहुत पवित्र माना जाता है जिसका इस्तेमाल हवन/पूजा में भी किया जाता है.
पुराणों के मुताबिक, गाय में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास माना गया है. ऐसे में आप जीवन में सौभाग्य, सुख-समृद्धि एवं सफलता पाने के लिए नित्य सुबह ये काम जरूर करें।
– प्रतिदिन सुबह स्नान करने के पश्चात आप गाय की पूजा जरूर करें. ऐसा करने से आपको सभी देवी-देवताओं समेत मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.गाय की पूजा करने वालों को जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं आती है.
– रोज़ आप गाय को चारा खिलाएं. खासतौर पर बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना बेहद ही शुभ व फलदायी माना गया है. ऐसा करने से आपके तमाम संकट दूर होते हैं. साथ ही आप गाय की पीठ के उभरे हुए हिस्से को जरूर सहलाएं।
– अगर आपके कुंडली में ग्रह की दिशा कमजोर हो और आपके बनाते काम बिगड़ रहे हो तो आप काली गाय की पूजा करें। मान्यता है कि काली गाय की पूजा करने से दुश्मनों पर जीत मिलती है और आपके ग्रह के दुष्प्रभाव दूर होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)