नई दिल्ली: मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. यदि आप अपने आस-पास देखेंगे तो पाएंगे कि आज के समय में हर इंसान अच्छी जिंदगी जीने के लिए दौड़भाग में लगा हुआ है। इसके पीछे की वजह है अच्छा पैसा कमाना। जिससे वह खुद की और परिवार वालों की जरूरतों को पूरा कर […]
नई दिल्ली: मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. यदि आप अपने आस-पास देखेंगे तो पाएंगे कि आज के समय में हर इंसान अच्छी जिंदगी जीने के लिए दौड़भाग में लगा हुआ है। इसके पीछे की वजह है अच्छा पैसा कमाना। जिससे वह खुद की और परिवार वालों की जरूरतों को पूरा कर सके। लेकिन क्या आप जानते है कि जितना मुश्किल पैसा कमाना होता है उतना ही मुश्किल, उस पैसे को बचाकर रखना होता है। इतना ही नहीं, कई बार लोग मेहनत करके पैसे कमाते हैं लेकिन, उसके बाद भी किसी ना किसी वजह से उनके पास पैसा नहीं टिकता। लेकिन आपको बता दें वास्तु शास्त्र व ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें घर में करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर भरपूर कृपा बरसाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले है, जिन्हें अगर नित्य रूप से रात को सोने से पहले किया जाए, तो व्यक्ति बखूबी तरक्की करता है. साथ ही, मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से व्यक्ति बेशुमार धन प्राप्त करता है. चलिए जानते हैं रात के समय व्यक्ति को किन उपायों को करने से धन लाभ होता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर अपने घर में अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए, तो मां लक्ष्मी की कृपा आसानी से पाई जा सकती है. वास्तु जानकारों के मुताबिक बाथरूम में पानी से भरी हुई बाल्टी से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है. इसके लिए आप रात में सोने से पहले बाथरूम में एक भरी हुई पानी की बाल्टी रख दें. ऐसा करने से आपके घर पर कभी भी धन की कमी नहीं होती.
वास्तु जानकारों के मुताबिक नित्य रूप से शाम के समय घर के बाहर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसके लिए आप ये दीपक रात भर जलने दें. अगर किसी कारण से रातभर जलते देना संभव नहीं है, तो कम से कम शाम के समय जलने दें. उसके बाद उस दिशा में एक लाइट को जला रहने दें. ऐसा करने से आपके घर पर हमेशा मां लक्ष्मी का वास बना रहेगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)