Astro: जन्माष्टमी में इन दो राशियों पर जमकर बरसेगी कान्हा की कृपा, पूजा से खुलेंगे भाग्य के द्वार

नई दिल्ली: हमारे शास्त्र व हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जी भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसी के आधार पर इस दिन देशभर में बहुत ही धूम-धाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन प्रेम से भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है। इसके अलावा कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इस दिन भक्त अपनी मनोकामनाएँ प्राप्ति के लिए व जीवन में सफलता पाने के लिए व्रत रखते हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल के जन्माष्टमी पर एक विशिष्ट योग बन रहा है. जो कि कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ फलदायी साबित होने वाला है. इनमें से दो राशियां बेहद खास रहने वाली हैं. चलिए जानते हैं किन दो राशियों को इस जन्माष्टमी श्री कृष्ण की कृपा से धनलाभ होगा?

 

कर्क राशि- ज्योतिष शास्त्र में कर्क राशि को स्वामी चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है. जन्माष्टमी के दिन अगर इस राशि के लोग व्रत रखते हैं तो हमें भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ सभी अटके हुए काम बन जाएंगे और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. इस राशि के लोगों को धनलाभ भी होगा.

वृश्चिक राशि- इस जन्माष्टमी वृश्चिक राशि के वालों के लिए खूब धन लाभ की संभावना है. धन प्राप्ति के काफी योग बन रहे हैं. इस दौरान इन लोगों को नौकरी और व्यापार में अच्छी तरक्की मिलेगी. वहीं, परिक्षा आदि में भी अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

astrologyhoroscopejanmashatmi 2022janmashatmi zodiac signjanmashtami auspicious yogjanmashtami shubh sanyogjanmashtami zodiac signKrishna Janmashtami 2022krishna pujalord krishna
विज्ञापन