नई दिल्ली: मौजूदा समय में हर कोई अपने परिवार की बेहतरी के लिए पैसे कमाता है. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार धन को देवी माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में आपके घर में लक्ष्मी बनी रहे इसके लिए आपको कुछ जरूरी नियमों का पालन करना चाहिए। जैसा कि हम सब […]
नई दिल्ली: मौजूदा समय में हर कोई अपने परिवार की बेहतरी के लिए पैसे कमाता है. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार धन को देवी माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में आपके घर में लक्ष्मी बनी रहे इसके लिए आपको कुछ जरूरी नियमों का पालन करना चाहिए।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि वास्तु व ज्योतिष शास्त्र में भी धन-धान्य को लेकर कई सारे नियमों के बारे में बताया गया है. कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी बहुत सारे लोगों के घर में अक्सर पैसो की तंगी बनी रहती है. वास्तु जानकारों के अनुसार, आप छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रख कर भी देवी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.
कई सारे लोगों की आदत होती हैं कि वो पैसों को जहां तहां फेंक कर रखते हैं और पैसे को संभाल कर नहीं रखते हैं. आपको इस आदत को तुरंत ही बदलना चाहिए। आप पैसों को हमेशा तिजोरी या पर्स में रखें।
अगर आप भी पैसों को थूक लगाकर गिनते हैं तो आप तुरंत ही इस आदत को सुधारें। मान्यता है कि थूक लगाकर पैसे गिनने से माँ लक्ष्मी का अपमान होता है. आप पैसे गिनते समय पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जिस पर्स में आप अपने पैसे रखते हैं उसे आप बिल्कुल साफ -सुथरा रखें। कई सारे लोगों की आदत होती है कि लोग अपने पर्स में पैसों के साथ में बिल व कागज आदि रख देते हैं. आपको बता दें, ऐसा करने से व्यक्ति की आय रुकती है।
बहुत सारे लोग पैसों को सिरहाने रख कर सोते हैं. दरअसल, ये आदत आपके अंदर पैसों के प्रति लालच व मोह को दिखाती है. साथ ही, वास्तु शास्त्र में भी पैसों को सिरहाने रखने के लिए मना किया गया है, तो आप ऐसा करने से बचें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)