मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को रहती है आर्थिक तंगी, असरदार होंगे ये उपाय!

आर्थिक मामलों में आपकी राशि का भी बहुत महत्तव है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो दो ऐसी राशियां हैं जिनके जातकों को तमाम जीवन धन की समस्याओं से जूझना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये दो राशियां हैं मेष वृश्चिक राशि.आज हम आपको इन दोनों राशियों के बारे में और राशि के अनुसार आनेवाली परेशानियों से बचने के उपाय के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को रहती है आर्थिक तंगी, असरदार होंगे ये उपाय!

Aanchal Pandey

  • January 28, 2018 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दुनिया में हर किसी शख्स को धन की चाह होती है. इसे पाने के लिए लोग एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि लाख कोशिश करने के बाद भी घर में आर्थिक तंगी रहती है. आप जितना कमाते हैं उससे दोगुना खर्च हो जाता है. दरअसल, आर्थिक मामलों में आपकी राशि का भी बहुत महत्तव है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो दो ऐसी राशियां हैं जिनके जातकों को तमाम जीवन धन की समस्याओं से जूझना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये दो राशियां हैं मेष वृश्चिक राशि.आज हम आपको इन दोनों राशियों के बारे में और राशि के अनुसार आनेवाली परेशानियों से बचने के उपाय के बारे में बता रहे हैं.

मेष राशि: अगर आप मेष राशि के जातक हैं और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं या ज्यादा मेहनत के बाद भी धन लाभ नहीं हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको हर शाम नियमनुसार अपने घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए. अगर दीपक में दो काली मिर्च डाल देंगे तो अधिक फायदा हो सकता है. इस उपाय को करने से जल्दी ही आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. वहीं अटके हुए धन की भी प्राप्ती होगी.

वृश्चिक राशि: अगर आप वृश्चिक राशि के जातक हैं और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो शाम के समय किसी भी विष्णु-लक्ष्मी के मंदिर जाकर जल का एक पात्र भरकर लाएं. पवित्र जल को पीपल के पेड़ की जड़ो में अर्पित कर दें. इसके साथ ही चाहें तो बड़ के पत्ते पर आटे का दिया जलाकर हनुमान जी के मंदिर में पांच मंगलवार रखें. इन उपायों को करने से आपको जल्द ही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

आज का राशिफल, 28 जनवरी 2018: धनु राशि जातकों के अधूरे कार्य भी होंगे पूरे, मिथुन राशि के लोग रहें सतर्क

सूर्य सप्तमी 2018: रथ सप्तमी व्रत पर स्नान का शुभ मुहूर्त और महत्व

 

 

Tags

Advertisement