नई दिल्ली. हर साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर माता पार्वती का धरती पर जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन इनकी पूजा करने से घर में कभी भी रूपये-पैसे की कोई कमी नहीं होती. अन्नपूर्णा जयंती के दिन लोग अपने रसोई की अच्छे से सफाई करते हैं और माँ की पूजा करते हैं. इस साल अन्नपूर्णा जयंती का व्रत गुरुवार, 08 दिसंबर 2022 को रखा जाएगा, ऐसे में आइए आपको सबसे पहले शुभ मुहूर्त के बारे में बताते हैं-
हिंदू पंचांग के मुताबिक, अन्नपूर्णा जयंती 07 दिसंबर को सुबह 08 बजकर 01 मिनट से लेकर 08 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 37 मिनट तक रहने वाली है. अन्नपूर्णा जयंती 8 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी और इसी दिन माँ अन्नपूर्णा की पूजा भी की जाएगी. पूजा के दौरान आपको कुछ चीज़ों का खास ध्यान रखना चाहिए, आइए आपको उसके बारे में बताते हैं-
अन्नपूर्णा जंयती के दिन भूल से भी अन्न के किसी भी रूप का अपमान न करें. ऐसा कहते हैं कि इस दिन जो इंसान अन्न का अपमान करता है, उसके घर में अन्न, धन के भंडार हमेशा खाली ही रहते हैं इसलिए इस दिन अन्न का अनादर न करें.
अन्नपूर्णा जंयती के दिन घर आए मेहमान का अपमान न करें. इस दिन घर आए मेहमान को अपने घर से भोजन कराकर ही भेजें। वहीं, अगर आपके घर कोई भिक्षु आता है तो उसे भी खाली हाथ बिल्कुल न भेजें. उन्हें खाने की कोई चीज़ ज़रूर दान में दें.
अन्नपूर्णा जयंती के दिन आप तामसिक भोजन जैसे की लहसुन, प्याज़ या मांसाहारी खाना भूलकर भी न खाएं.
Poll of the polls: आठ एजेंसियों ने बता दिया गुजरात में फिर आएगी भाजपा की सरकार
नोएडा: एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी ने सभी अविवाहित किराएदारों को घर खाली करने को कहा
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…