नई दिल्ली.Anant Chaturdashi 2019: आज यानी कि 12 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जा रही है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है इसका व्रत करने से मनुष्य कई जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है. इस दिन भगवान विष्णू की पूजा की जाती है और गणेश विसर्जन भी आज ही के दिन किया जाता है. हम आपको बता रहे हैं अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त.
मान्यताओं के अनुसार जो मनुष्य इस व्रत को लगातार 14 साल करने से मनुष्य को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है. आज के दिन गणेश विसर्जन करने से इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है. गणेश चुतर्दशी के दिन घर में विराजमान किए गए गणपति बप्पा को आज के दिन विसर्जित करते हैं. वहीं कुछ लोग गणेश चतुर्दशी के 5, 7 दिन बाद भी गणपति का विसर्जन कर देते हैं. हम आफको बता रहे हैं कि आप इस दिन किस शुभ मुहर्त पर गणपति बप्पा को विसर्जित कर सकते हैं. गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद 11वें दिन यानी कि अनंत चतुर्दशी आती है. अनंत चतुर्दशी के दिन ही विधि-विधान से गणेश विसर्जन किया जाता है.
गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने का शुभ मुहूर्त
सुबह – प्रातः 06:16 से प्रातः 07:48 तक
फिर प्रातः 10:51 से प्रातः 03:27 तक
दोपहर मुहूर्त – शाम 04:59 से शाम 06:30 तक
शाम मुहूर्त – प्रातः 06:30 अपराह्न से 09:27 बजे
रात्रि मुहूर्त- रात 12:23 से 01:52 तक, 13 सितंबर
अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी की तिथि: 12 सितंबर 2019
चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 12 सितंबर 2019 को सुबह 05.06 मिनट से
चतुर्दशी तिथि समाप्त: 13 सितंबर सुबह 07.35 मिनट तक
अनंत चर्तुदशी पूजा का मुहूर्त
तिथि- 12 सितंबर को सुबह 06.13 मिनट से 13 सितंबर की सबुह 07.17 मिनट तक
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…