नई दिल्ली: अनंत चतुर्दशी का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है. अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस दिन वृत रखकर अनंत भगवान (भगवान विष्णु) और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी हो जाती हैं. इस दिन भगवान की पूजा के बाद हाथ पर अनंत सूत्र बांधा जाता है. यह धागा कपास या रेशम से बना होता है और इसमें 14 गांठें होती है. भारत के कई राज्यों में अनंत चतुर्दशी के पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है.
अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु भगवान की पूजा के साथ-साथ गणेश की भी पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन गणेश विसर्जन की वजह से अनंत चतुर्दशी का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस वर्ष 12 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पूरे देशभर में मनाई जाएगी. अनंत चतुर्दशी के मौके पर कई जगहों पर झांकियां निकाली जाती हैं. इस दिन पूजा करने के बाद श्रद्धालु अपनी बाजू पर अनंत सूत्र बांधते हैं और सूत्र का अति महत्व होता है. मान्यता के अनुसार इस सूत्र की 14 गांठे बांधनी होती हैं. ये गांठें हरि द्वारा उत्पन्न 14 लोकों चौदह लोगों तल, अतल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुव आदि की रचना की उत्पति को दर्शाती हैं.
Anant Chaturdashi 2019 Date Time: अनंत चतुर्दशी 2018 शुभ मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी पूजा मुहूर्त : 12 सितंबर सुबह 06:04:17 बजे से 31:37:13 तक रहेगी
शुभ मुहूर्त की अवधि : 25 घंटे 32 मिनट
अनंत चतुर्दशी पूजा विधि
इस मंत्र का करें उच्चारण– अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव.
अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते..
हिंदू घर्म ग्रंथों की मानें तो अनंत चतुर्दशी के व्रत को अति शक्तिशाली माना गया है. ऐसी मान्यता है कि अगर कोई भी भक्त सच्चे दिल से इस व्रत को 14 सालों तक करें तो उसे विष्णु लोक की प्राप्ति होती है.
Rishi Panchami 2019 Date Calendar: कब है ऋषि पंचमी 2019, जानिए पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
आज रविवार के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। साथ…
मेघालय के एक चर्च में धार्मिक नारे लगाने के आरोप में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर…
जेजू एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और हादसे का…
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…