Chandra Grahan 2023: 12 साल बाद चंद्र ग्रहण पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इन राशियों को होगा फायदा

नई दिल्ली: 5 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है जो वैशाख अमावस्या पर लगेगा. ये ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा जो एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने की वजह से ये चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसके अलावा इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. हालांकि ये चंद्र ग्रहण कई मायनों में ख़ास होने वाला है क्योंकि 12 साल बाद इस ग्रहण में चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है.

चतुर्ग्रही योग में मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु की युति होने जा रही है जिसका प्रभाव चंद्र ग्रहण के अगले 10 दिनों तक रहेगा. साथ ही 15 मई को वृषभ राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही चतुर्ग्रही योग का समापन हो जाएगा. इसके अलावा इस दिन सिद्धि योग और व्यतिपात योग का निर्माण भी होने जा रहा है जिसे बड़ी खगोलीय घटना माना जाता है. इस शुभ संयोग के कारण इस साल लगने वाले चंद्र ग्रहण को कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा था. आइए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं जिन्हें इस ख़ास संयोग से लाभ होने जा रहा है.

 

1. मेष

ये शुभ संयोग जो इस साल चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहा है मेष राशि वालों के लिए बेहद खास होगा. इस दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा साथ ही आपके कई अधूरे काम बनेंगे.इस बीच आपके सभी काम फलेंगे और सभी यात्रा लाभदायक होगी.व्यापार और प्रॉपर्टी में निवेश करने का ये उच्च समय है.

2. सिंह

ये ग्रहण सिंह राशि वालों के लिए भी बहुत शुभ रहने वाला है. कार्यस्थल और नौकरी में आपको कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं. इस दौरान आपको साझेदारी के काम में भी मुनाफ़ा मिल सकता है. आप अपने काम को लेकर इस अवधि में कार्यस्थल पर एक अलग पहचान बना सकते हैं.

3. धनु

समाज में इस अवधि के दौरान आप अपनी स्थिति मजबूत करेंगे. साथ ही आप परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. पिछले कुछ समय से चल रही शारीरिक समस्याओं से निजाद मिलेगा. भाग्य के भरोसे नहीं बल्कि अधिक मेहनत के जरिए धनु राशि के जातक अधिक सफल होंगे. ससुराल

4. मीन

मीन राशि के जातकों के लिए भी ये चंद्र ग्रहण शुभ होने वाला है जहां आपको मित्रों से लाभ प्राप्त हो सकता है. साथ ही आपको कार्यस्थल पर और समाज में यश मिलेगा. ये ग्रहणकाल आपके लिए भाग्य मजबूत करेगा. अपनी योग्यताओं को सही साबित करने का ये समय सही रहेगा.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

12 साल बाद चंद्र ग्रहण पर बन रहा है अद्भुत संयोगAmazing coincidence is being made on lunar eclipse after 12 yearschandra grahan 2023Chandra Grahan 2023 date and timeChandra Grahan 2023 dos and dontsChandra Grahan 2023 in indiaChandra Grahan 2023 rashifalChandra Grahan 2023 sutak kaalChandra Grahan 2023 timingpenumbra Chandra Grahan 2023Solar Eclipse 2023zodiac signs will be benefitedराशियों को होगा फायदा
विज्ञापन