Allahabad Kumbh 2019 Shahi Snan Date Calendar: देश का सबसे बड़ा आस्था का प्रतीक कुंभ मेला 2019 जनवरी 14 तारीख से शुरू होने जा रहा है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुताबिक शाही स्नान तिथि व कैलेंडर सामने आ चुकी हैं. इलाहाबाद कुंभ का पहला शाही स्नान 15 जनवरी को है. देखिए इलाहाबाद कुंभ पर्व 2019 पर शाही स्नान की तिथियां व कैलेंडर.
इलाहाबाद. देश में कुंभ मेला सबसे चर्चित और मान्यता व आस्था का प्रतीक है. कुंभ मेला देश में ही नहीं विदेश में भी खूब मशहूर हैं. कुंभ मेले में देश के कोने कोने से लोग स्नान व पूजा अर्चना करने आते हैं. इस बार कुंभ मेला 2019 का आयोजन इलाहाबाद यानी प्रयागराज में होने जा रहा है. ये कुंभ मेला व प्रमुख स्नान पर्वो की तिथि की बात करें तो यह 15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है जो 4 मार्च तक चलेगा.
कुंभ मेले की परंपरा खूब प्राचीन हैं जिसकी मान्यता व आस्था खूब हैं. सर्दी के बावजूद भक्त स्नान आदि करते हैं. हिंदू शास्त्रों के अनुसार देश में सबसे विशेष स्थान चार हैं जहां इस बड़े कुंभ मेले का आयोजन होता है. नासिक में गोदावरी नदी, उज्जैन में क्षिप्रा नदीं, हरिद्वार में गंगा नदी और इलाहाबाद के प्रयाग पट पर. कुंभ मेले की बात करें तो यह हर 12 सालों के अंतराल पर लगता है और 6 साल के अंतराल पर लगने वाले कुंभ मेले को अर्द्ध कुंभ मेला कहा जाता है. इस बार लगने वाला अर्द्ध कुंभ मेला है.
जानिए इलाहाबाद कुंभ पर्व 2019 पर शाही स्नान की तिथियां व कैलेंडर (अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुताबिक)
मकर संक्रांति 15 जनवरी-2019-मंगलवार – इलाहाबाद कुंभ 2019 पहला शाही स्नान
मौनी अमावस्या (सोमवती)- 04-फरवरी-2019-सोमवार – इलाहाबाद कुंभ 2019 दूसरा शाही स्नान
बसंत पंचमी 10- फरवरी-2019 – रविवार – इलाहाबाद कुंभ 2019 तीसरा शाही स्नान
इलाहाबाद कुंभ 2019 में प्रमुख स्नान की तिथियां
मकर संक्रांति 15-जनवरी-2019/मंगलवार
पौष पूर्णिमा 21-जनवरी-2019/सोमवार
सोमवती अमावस्या 04-फरवरी-2019/सोमवार
बसंत पंचमी 10-फरवरी-2019/रविवार
माघी पूर्णिमा 19-फरवरी-2019/मंगलवार
महाशिवरात्री 04-मार्च-2019/सोमवार