नई दिल्ली: अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. मान्यता के मुताबिक ये दिन सभी के लिए भाग्य और सफलता लाता है. अक्षय त्रिता हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन को सबसे शुभ दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन विभिन्न शुभ कार्यक्रम होते हैं. इस दिन को आखा तीज के नाम से जाना जाता है. ये दिन पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. संस्कृत में “अक्षय” शब्द का अर्थ अनंत काल है, इसलिए ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने, गरीबों को दान देने और प्रार्थना करने से शुभ फल मिलता है. बता दें कि अक्षय तृतीया दिवस देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है, और इस दिन सोना, चांदी या वाहन खरीदने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी. तो ऐसे में अगर आप नए घर में जाने की सोच रहे हैं तो अक्षय तृतीया से ज्यादा शुभ दिन कोई नहीं है. अक्षय तृतीया 2024 आपकी घर वापसी का जश्न मनाने का सबसे अच्छा समय है.
चर (सामान्य) – प्रातः 05:33 – प्रातः 07:14
लाभ (उन्नति) – प्रातः 07:14 – प्रातः 08:56
अमत (सर्वोत्तम) – प्रातः 08:56 – प्रातः 10:37
शुभ (उत्तम) – दोपहर 12:18 – दोपहर 01:59
1. सुबह स्नान के बाद साफ सुथरे वस्त्र धारण करें.
2. गृह प्रवेश के दिन शुभ मुहूर्त में घर को फूलों, तोरण से सजाएं, मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं. दोनों ओर जल भरे कलश पर दीपक जलाकर रखें.
3. घर के ईशान कोण में पूजा करें, पूजा की चौकी पर अनाज से नवग्रह बनाएं फिर वहां कलश स्थापित करें.
4. गृह प्रवेश के समय सबसे पहले चौखट की पूजा करें.
5. चौखट पूजन के बाद दिक्पाल, क्षेत्रपाल और ग्राम देवता की पूजा करें.
6. इसके उपरांत पति-पत्नी साथ मिलकर मुख्य द्वार से गृह प्रवेश करें, इसके लिए दायां पैर आगे रखें.
7. गृह प्रवेश वाले दिन रसोईघर की पूजा करें, चूल्हे पर दूध उबालें और फिर खीर बनाएं। इसके बाद सत्यनारायण की कथा करें.
8. घर में हवन और नवग्रह शांति अवश्य करवाएं.
Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण का मतदान खत्म, 93 सीटों पर 61.45 फीसदी वोटिंग
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी ने सनसनीखेज…
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द ही विदेशी संस्थानों/विश्वविद्यालयों में अपने सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…